'अभी भी वक्त है डील कर लो..', ईरान-इजरायल युद्ध में ये क्या बोल गए Donald Trump
डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध पर की डील की अपील
ईरान-इजरायल युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी भी वक्त है डील कर लो। उन्होंने ईरान को परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत के लिए प्रेरित किया और इजरायल के हमलों को सफल बताया। ट्रंप ने ईरान को 60 दिनों का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन अब शायद उनके पास दूसरा मौका है।
ईरान-इजरायल युद्ध के बीच अब कई देशों की एंट्री हुई है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान आया है। मिडिल ईस्ट में इस समय हालात पूरी तरह से खराब हो चुका है। कई देशों में तनाव, युद्ध, अशांति ही अशांति दिख रही है। इस दौड़ में सबसे आगे ईरान-इजरायल है। जहां जंग ने तनाव को और बढ़ा दिया है। दोनों देश एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहा है। वहीं ईरान ने सभी मुस्लिम देशों को इस जंग में साथ आने की अपील की है।
ट्रंप ने क्या-क्या कहा?
बता दें कि ईरान-इजरायल की जंग से मिडिल ईस्ट में तनाव है। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को एक बार फिर चेतावनी दी है. ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी भी देरी नहीं हुई है। ईरान को अपने परमाणु कार्यक्रम के लिए बातचीत करना पड़ेगा। उन्होंने ईरान पर हुए हमले को बेहद सफल बताया है।
ईरान को मौत से बचना चाहिए था
उन्होंने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर इजरायल के हमलों को लेकर आगे कहा, “इसके बारे में पहले से सूचना थी. मैनें ईरान को शर्म और मौत से बचाने की कोशिश की। मैनें ईरान को बचाने की कोशिश इसलिए कि क्योंकि मुझे ईरान के साथ डील करनी है। उन्होंने आगे कहा मैंने ईरान को इस डील के लिए 60 दिनों का अल्टीमेटम दिया था। उन्हें उस दौरान यह समझौता कर लेनी चाहिए थी। आज 61वां दिन है। मैनें उन्हें बताया था कि क्या करना है। लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं। अब ऐसे में शायद उनके बाद सेकेंड चांस है।
इजरायल को बताया करीबी
इजरायल को लेकर ट्रंप ने आगे कहा, “हम इजरायल के बेहद करीब हैं. हम अभी तक उनके नंबर वन पार्टनर है. मैनें ईरान के भले के लिए ही बोला कि इस समझौते पर बात करनी चाहिए।
ईरान-इजरायल के बीच हालात खराब
बता दें कि इजरायल और ईरान की जंग में अमेरिका पूरी तरह से इजरायल को सपोर्ट कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईरान की तरफ से इजरायल पर दागी जा रही मिसाइलों को अमेरिका रोकने में सहायता कर रहा है। कई महीनों से ईरान-इजरायल के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं। इजराइल ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन राइजिंग लायन तब तक जारी रहेगा जब तक ईरान से परमाणु खतरा समाप्त नहीं हो जाता।
Assam: सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों की खैर नहीं, सीएम हिमंत ने दिए गोली मारने के आदेश