दिल्ली हिंसा की निष्पक्ष जांच हो, दोषियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा -पासवान
भाजपा के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बृहस्पतिवार को दिल्ली हिंसा की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की और कहा कि दोषी पाए जाने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए
03:06 PM Feb 27, 2020 IST | Shera Rajput
भाजपा के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बृहस्पतिवार को दिल्ली हिंसा की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की और कहा कि दोषी पाए जाने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का स्थानीय लोगों के साथ संवाद करने के लिए दंगा प्रभावित इलाकों में जाना और सुरक्षा के पहलुओं की समीक्षा करना मामले में केंद्र सरकार की गंभीरता को दिखाता है।
पासवान ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले दिनों दिल्ली में हुई हिंसा की मैं निंदा करता हूं। यह हिंसा उस वक्त हुई जब विदेशी मेहमान (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) देश में उपस्थित थे। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हों, उनके खिलाफ जात पात और मजहब से ऊपर उठकर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’’
एक अन्य ट्वीट में मंत्री ने 2021 में जाति आधारित जनगणना कराने की मांग के लिए बिहार विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव का स्वागत किया ।
Advertisement
Advertisement