Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'मुस्लिम ट्रेनर नहीं होना चाहिए..', भोपाल में जिम जिहाद के खिलाफ बजरंग दल ने खोला मोर्चा

भोपाल में बजरंग दल का मुस्लिम जिम ट्रेनरों के खिलाफ अभियान

01:02 AM Jun 02, 2025 IST | Neha Singh

भोपाल में बजरंग दल का मुस्लिम जिम ट्रेनरों के खिलाफ अभियान

भोपाल में बजरंग दल ने मुस्लिम जिम ट्रेनरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन का आरोप है कि कुछ मुस्लिम ट्रेनर हिंदू युवतियों को बहकाने का प्रयास कर रहे हैं। बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने इस अभियान का समर्थन किया है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मध्य प्रदे्श में लव जिहाद के अब जिम जिहाद के खिलाफ भी बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया है। बजरंग दल द्वारा जिम में मुस्लिम ट्रेनरों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। एमपी की राजधानी भोपाल में बजरंग दल के जिला संयोजक कमल सिंह और प्रशांत सिंह पटेल के नेतृत्व में बजरंग दल के कार्यकर्ता अयोध्या नगर के एक जिम पहुंचे और वहां मुस्लिम जिम ट्रेनरों के जानकारी मांगने लगे। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जिम के बाहर पहुंचकर मुस्लिम ट्रेनर को बाहर निकाला। कार्यकर्ताओं ने जिम का रजिस्टर चेक किया और मांग की कि युवतियों और महिलाओं के लिए केवल महिला ट्रेनर नियुक्त होनी चाहिए। इससे पहले भी ऐसी एक घटना का वीडियो वायरल हुआ था। वहीं, अब बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने इसका समर्थन किया है।

वायरल हुआ था वीडियो

इससे पहले भी इसी इलाके में एक जिम के कर्मचारियों ने जिम संचालक को मुस्लिम ट्रेनर ने रखने की चेतावनी दी थी। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि ‘जिम में मुस्लिम ट्रेनर को एंट्री नहीं मिलनी चाहिए।’ हालांकि, इस वीडियो या बयान को लेकर अभी तक पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

हिंदू लड़कियों को बहकाने का आरोप

बजरंग दल का आरोप है कि कुछ मुस्लिम जिम ट्रेनर पर्सनल ट्रेनिंग के बहाने हिंदू युवतियों से नजदीकियां बढ़ाते हैं और उन्हें प्यार के जाल में फंसा कर ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देते हैं। संगठन ने इस अभियान को आगे भी जारी रखने का ऐलान किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान स्थानीय पुलिस भी जिम पहुंची थी।

सांसद आलोक शर्मा ने किया समर्थन

बीजेपी सांसद आलोक शर्मा के एक बयान ने इस विवाद को और हवा दे दी है, जिसमें उन्होंने मुस्लिम जिम ट्रेनर पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि उन्हें बहनों को प्रशिक्षण देने का कोई अधिकार नहीं है। आलोक शर्मा ने कहा, “भोपाल के कई जिम की सूची तैयार की जा रही है, जहां तथाकथित मुस्लिम समुदाय के ट्रेनर मौजूद हैं। इस दिशा में इंदौर द्वारा उठाया गया कदम सही है। हम पुलिस को भी सूची सौंपेंगे और सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। किसी को भी ‘लव जिहाद’ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।”

Advertisement
Advertisement
Next Article