For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरदोई में चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग से हडकंप, ऐसे चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन

06:18 PM Jul 16, 2025 IST | Amit Kumar
हरदोई में चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग  से हडकंप  ऐसे चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
हरदोई में चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण से हडकंप, ऐसे चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में स्थित कीर्ति कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल में बुधवार को अचानक आग लग गई, जिससे पूरे अस्पताल में अफरातफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. साथ ही अस्पताल में फंसे मरीजों और उनके तीमारदारों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

सीढ़ी के सहारे किया गया रेस्क्यू

अस्पताल की दूसरी मंजिल पर फंसे लोगों को दमकल कर्मियों ने सीढ़ियों की मदद से नीचे उतारा. यह अस्पताल शहर कोतवाली क्षेत्र के नघेटा रोड पर स्थित है. आग लगते ही मरीजों और उनके परिजनों में भगदड़ मच गई.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. चूंकि यह अस्पताल बच्चों का है, इसलिए वहां छोटे-छोटे बच्चे भर्ती थे. फायर ब्रिगेड ने सभी बच्चों और उनके साथ आए परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला.

महिला तीमारदार ने दी आग की सूचना

हुसैनपुर सहोरा की रहने वाली नन्हीं देवी नाम की महिला ने बताया कि वह एक माह के बच्चे को लेकर अस्पताल आई थीं. जब उन्होंने आग लगती देखी, तो तुरंत बच्चे को गोद में उठाकर फर्स्ट फ्लोर से नीचे उतर आईं.

डॉक्टर की पत्नी ने बताया हालात

अस्पताल के संचालक डॉ. सी. के. गुप्ता की पत्नी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि आग बेसमेंट से शुरू हुई थी. उन्हें शक है कि आग बैटरी ब्लास्ट या शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है. उन्होंने बताया कि धुएं से पूरा परिसर भर गया था, लेकिन दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया.

अधिकारी ने दी जानकारी

सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर बताया कि बच्चों के इस अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने तुरंत कार्यवाही की. आग पर काबू पा लिया गया है और कोई जनहानि नहीं हुई है. मामले की जांच जारी है और कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

यह भी पढ़ें-‘मैं निर्दोष हूं…’, जेल जाते समय बोला छांगुर बाबा, खत्म हुई पुलिस रिमांड

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×