The Traitors में Urfi Javed और Apoorva Mukhija के बीच हुआ झगड़ा, बोली "बर्दाश्त नहीं होता..."
‘द ट्रेटर्स’ में अपूर्वा और उर्फी के बीच हुई तकरार
पहले दिन उर्फी और अपूर्वा साथ नजर आईं, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, उनके बीच तनाव बढ़ता गया। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर कहा शायद मुझे कुछ बातें नहीं कहनी चाहिए थीं, लेकिन मैं रिस्पेक्ट डिमांड करती हूं। ये मेरी इनसिक्योरिटी है।
करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ के अब तक तीन एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और शो की कहानी जितनी दिलचस्प है, उतनी ही एक्साइटिंग है इसमें शामिल कंटेस्टेंट्स के बीच की कैमिस्ट्री। शुरुआत में दोस्ती की मिसाल पेश करने वाली उर्फी जावेद और अपूर्वा मखीजा की जोड़ी अब एक-दूसरे की पक्की दुश्मन बन चुकी है। दोनों के बीच शो में जमकर बहस और गाली-गलौज देखने को मिली, जिस पर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
उर्फी और अपूर्वा की फाइट
दरअसल, पहले दिन उर्फी और अपूर्वा साथ नजर आईं, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, उनके बीच तनाव बढ़ता गया। एक टास्क के दौरान उर्फी ने अपूर्वा से उन्हें इज्जत देने की मांग की थी, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। अब इस पूरे विवाद पर उर्फी जावेद का रिएक्शन सामने आया है।

उर्फी ने लगाया आरोप
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर इस झगड़े के पीछे की सच्चाई बताते हुए कहा कि वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थीं, लेकिन अपूर्वा के यूट्यूब व्लॉग देखने के बाद उन्हें काफी बुरा महसूस हुआ। उर्फी का आरोप है कि अपूर्वा उन्हें शो में विलेन के रूप में दिखाने की कोशिश कर रही हैं, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है।
उर्फी ने क्या कहा
उर्फी ने वीडियो में कहा, “मैं अभी कांप रही हूं। मुझे बहुत बुरा लग रहा है। एक दिन पहले जन्नत अपने माता-पिता को याद करके रो रही थी, तो अपूर्वा ने मुझसे कहा- ‘अरे, क्या पेरेंट्स के लिए रो रही है? ये कैसी पागलपंती है?’” उर्फी ने आगे बताया कि अगले दिन जब अपूर्वा खुद रोने लगीं तो वह उनके पास गईं और पूछा- ‘क्या हुआ? बताओ।’
साउथ स्टार Prabhas की फिल्म The Raja Saab का रिलीज हुआ Teaser, यूजर्स बोले: “नानी याद दिला दी”
“डिसरिस्पेक्ट मेरी इनसिक्योरिटी”
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उर्फी ने कहा कि उन्हें डिसरिस्पेक्ट मिलना सबसे ज्यादा बर्दाश्त नहीं होता। उन्होंने बताया, “डिसरिस्पेक्ट मेरी इनसिक्योरिटी है। सालों से मुझे इंटरनेट पर तिरस्कार झेलना पड़ा है। अब मुझे जब भी कोई इज्जत नहीं देता, तो मैं बहुत बुरा फील करती हूं। मेरी इसी इनसिक्योरिटी ने मुझे अंदर से हिला दिया है।”

क्या झगड़े का दिखेगा असर
उर्फी ने माना कि इस झगड़े में उनका ईगो भी बीच में आ गया था। उन्होंने कहा, “जो कुछ भी हुआ, उसमें मेरे ईगो का भी बड़ा रोल था। शायद मुझे कुछ बातें नहीं कहनी चाहिए थीं, लेकिन मैं रिस्पेक्ट डिमांड करती हूं। ये मेरी इनसिक्योरिटी है। इंटरनेट की हेट से मुझे कभी फर्क नहीं पड़ा, लेकिन इस बार मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्यों ये चीज मुझे इतना हर्ट कर रही है।” उर्फी का यह बयान साफ इशारा करता है कि वे फिलहाल मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। अब देखना यह होगा कि ‘द ट्रेटर्स’ के आगे के एपिसोड्स में इस झगड़े का क्या असर दिखेगा।

Join Channel