Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Parineeti Raghav के हल्दी-मेहंदी फंक्शन में हुआ जमकर धमाल, आज हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे कपल

11:47 AM Sep 24, 2023 IST | Ekta Tripathi

इस साल की मोस्ट अवेटेड शादी में से एक परिणीति चोपड़ा और राघव चढ़ा की शादी की रश्में आखिरकार अब शुरू हो गयी हैं। जहां उदयपुर में होने वाले शादी के लिए मेहमान पहुंच गए हैं। साथ ही बीते दिन हल्दी और मेहंदी की सेरेमनी में खूब धूम देखने को मिली। जहां दोनों ही कपल के परिजनों ने इन सारे फंक्शन्स में खूब चार चांद लगाया हैं। ऐसे में अब आज आखिरकार ये दोनों कपल हमेशा के लिए एक हो जाएंगे। जहां शादी से जुडी अब कुछ खास अपडेट सामने आ रही हैं।

Advertisement

दरअसल कल रात परिणीति और राघव की संगीत सेरेमनी थी जिसमें पंजाबी सिंगर नवराज हंस ने परफॉर्म किया। जिसकी एक वीडियो भी सामने आई हैं जो इस वक़्त इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सामने आए एक वीडियो में पंजाब के सीएम भगवंत मान को उनके गानों पर थिरकते हुए देखा गया हैं। ऐसे में आज शादी की आगे की रश्में पूरी की जाएगी।

बता दे की परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज एक-दूजे के हो जाएंगे। कपल आज यानी 24 सितंबर को उदयपुर के होटल लीला एंड ताज पैलेस में शादी के बंधन में बंधेगा। वही रिपोर्ट्स की माने तो अब शादी से जुडी कई अपडेट सामने आ रही हैं जिसमें कहा जा रहा हैं की दोपहर 1 बजे राघव की सेहराबंदी होगी जिसके बाद दोपहर 2 बजे परिणीति की बारात आएगी फिर 3 बजकर 30 मिनट पर जयमाला का कार्यक्रम होगा। उसके बाद शाम के 4 बजे परिणीति-राघव फेरे लेंगे। वही फेरे के बाद शाम के 6 बज कर 30 मिनट पर परिणीति की विदाई होगी।

बता दे की परिणीति और राघव की शादी के लिए काफी कड़ी सुरक्षा राखी गयी हैं। सुरक्षा के लिहाज से झील के कोने-कोने पर 100 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए जाएंगे। शादी की तस्वीरें बाहर ना जाएं इसके लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं।

होटल में एंट्री करने वालों के मोबाइल कैमरे पर ब्लू कलर का टेप चिपका दिया जाएगा। ताकि पूरी सेरेमनी में किसी तरह का वीडियो न बनाया या तस्वीर ना ली जा सके। राजस्थान के उदयपुर में होने जा रही इस रॉयल वेडिंग में बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां भी शादी में शरीक हो रही हैं।

 

Advertisement
Next Article