For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Truck की टक्कर से व्यक्ति की मौत पर जमुई में हंगामा, दो ट्रक जलाए गए

ट्रक दुर्घटना में व्यक्ति की मौत पर गुस्साई भीड़ ने मचाया बवाल

02:25 AM Mar 04, 2025 IST | IANS

ट्रक दुर्घटना में व्यक्ति की मौत पर गुस्साई भीड़ ने मचाया बवाल

truck की टक्कर से व्यक्ति की मौत पर जमुई में हंगामा  दो ट्रक जलाए गए

बिहार के जमुई में टाउन थाना क्षेत्र के इस्लामनगर इलाके के पास ट्रक ने सोमवार देर रात एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय ठाकुर (30) के रूप में हुई है।

इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दो ट्रकों में आग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। मृतक अजय ठाकुर एक कपड़े की दुकान में काम करता था।

घटना की सूचना के बाद सदर एसडीपीओ सतीश सुमन और जमुई पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां ने ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया।

Bihar: नवादा को 1243 करोड़ की सौगात, 37 स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ट्रक खैरा की ओर से आ रहे थे। ओवरटेक करने के दौरान एक ट्रक की दूसरे से भिड़ंत हो गई। तभी सड़क पार कर रहे अजय ठाकुर ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले ट्रक में तोड़फोड़ की गई, फिर दोनों ट्रकों को आग के हवाले कर दिया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जमुई में टाउन थाना क्षेत्र के इस्लामनगर इलाके में ट्रक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने दो ट्रकों में आग लगा दी। भीड़ ने पथराव भी किया था। फायर ब्रिगेड ने आग को बुझा दिया है। मौके पर जमा हुई भीड़ को भी हटा दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है। लोगों को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×