Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रैपर Tommy Genesis के म्यूजिक वीडियो 'True Bule' पर मचा बवाल, यूजर्स बोले: "देवी माँ का अपमान... "

रैपर टॉमी जेनेसिस के म्यूजिक वीडियो ‘ट्रू ब्लू’ पर मचा बवाल

01:39 AM Jun 22, 2025 IST | Yashika Jandwani

रैपर टॉमी जेनेसिस के म्यूजिक वीडियो ‘ट्रू ब्लू’ पर मचा बवाल

इंडियन रैपर जेनेसिस यास्मीन मोहनराज, जो दुनियाभर में टॉमी जेनेसिस के नाम से जानी जाती हैं, इस वीडियो में ऐसी हरकतें करती नजर आईं. वीडियो में टॉमी जेनेसिस पूरे शरीर को नीले रंग से पेंट कर हिंदू देवी के जैसे लुक में नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर इस समय रैपर टॉमी जेनेसिस का नया म्यूजिक वीडियो ‘ट्रू ब्लू’ जमकर वायरल हो रहा है, लेकिन यह वीडियो अपने गाने या डांस स्टेप्स के लिए नहीं बल्कि विवाद के कारण चर्चा में है। बता दें, इंडियन रैपर जेनेसिस यास्मीन मोहनराज, जो दुनियाभर में टॉमी जेनेसिस के नाम से जानी जाती हैं, इस वीडियो में ऐसी हरकतें करती नजर आईं, जिसने कई लोगों की भावनाओं को आहत किया है।

धर्मों का किया अपमान

वीडियो में टॉमी जेनेसिस पूरे शरीर को नीले रंग से पेंट कर हिंदू देवी के जैसे लुक में नजर आ रही हैं। यही नहीं, वीडियो में वह हाथ में क्रॉस पकड़े हुए भी दिखाई दीं, जिसमें वह आपत्तिजनक पोज कर रही हैं। इस म्यूजिक वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग रैपर की कड़ी आलोचना करने लगे। यूजर्स का कहना है कि यह न केवल भारतीय संस्कृति, बल्कि दो धर्मों का अनादर है।

भावनाओं को पहुंची ठेस

लोगों का मानना है कि टॉमी जेनेसिस ने इस वीडियो में जानबूझकर हिंदू देवी का रूप अपनाया और फिर उस लुक के साथ अनुचित और आपत्तिजनक हरकतें कीं। वीडियो में हाथ में क्रॉस दिखाकर उन्होंने ईसाई धर्म की भी आस्था का अपमान किया है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस हरकत को ‘ईशनिंदा’ करार दिया है।

“ये रिश्ता क्या कहलाता है” फेम Lataa Saberwal की टूटी 15 साल की शादी, कहा “मुझे फोन न करें…”

सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर आलोचनाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, “अगर आपको भारत और भारतीय संस्कृति की जानकारी नहीं है, तो इसका अनादर करना बंद करें।” वहीं, एक अन्य ने कहा, “ये लोग अब हमारी संस्कृति का अपमान कर पब्लिसिटी पाने की सस्ती कोशिश कर रहे हैं।” किसी ने कहा, “भारतीय संस्कृति और देवी-देवताओं का मजाक बनाना बहुत बड़ी शर्म की बात है।” तो किसी यूजर ने लिखा, “यह बेहद घृणित हरकत है। केवल फेम और वायरल होने के लिए अपनी जड़ों और आस्थाओं का इस तरह से इस्तेमाल करना निंदनीय है।”

Advertisement

गाने को बताया बेकार

टॉमी जेनेसिस के इस गाने को लेकर कई यूजर्स ने यह भी कहा कि यह वीडियो किसी भी एंगल से प्रभावशाली नहीं है और जल्द ही बुरी तरह फ्लॉप हो जाएगा। एक यूजर ने तीखी प्रतिक्रिया में कहा, “धार्मिक भावनाओं से खेलने का नतीजा अच्छा नहीं होता। इस तरह की कोशिशें बेकार हैं।” फिलहाल, रैपर टॉमी जेनेसिस की ओर से इस विवाद को लेकर कोई सफाई सामने नहीं आई है। लेकिन सोशल मीडिया पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूजर्स लगातार म्यूजिक वीडियो के कंटेंट और रैपर के इरादों पर सवाल उठा रहे हैं।

Advertisement
Next Article