W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ICC Ranking में मच गया बवाल , Pant ने छोड़ दिया King Kohli को पीछे

हालहीं में जारी ताजा रैंकिंग में ऋषभ पंत कोहली को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट बल्लेबाजों में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

11:45 AM Oct 23, 2024 IST | Anjali Maikhuri

हालहीं में जारी ताजा रैंकिंग में ऋषभ पंत कोहली को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट बल्लेबाजों में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

icc ranking में मच गया बवाल   pant ने छोड़ दिया king kohli को पीछे

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद से पहली बार वापसी की थी और एक ऐतिहासिक वापसी वो रही थी ऋषभ पंत की क्यूंकि उन्होंने पहले हे टेस्ट मुकाबले में शतक लगाया था और अब एक और बड़ा कारनामा कर चुके ऋषभ पंत भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिग में उन्ही के टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है।

हालहीं में जारी ताजा रैंकिंग में ऋषभ पंत कोहली को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट बल्लेबाजों में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ बंगलुरू टेस्ट की दूसरी पारी में 99 रन बनाने वाले पंत ने 3 स्पॉट आगे जगह बनायीं है न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 70 रन बनाने वाले कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठवें स्थान पर खिसक गए हैं।

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल देश के टॉप रैंकिंग के बल्लेबाज बने हुए हैं और उन्होंने अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी दो स्थान खिसक गए हैं और श्रीलंका के दुमिथ करुणारत्ने के साथ रूप से 15वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना जलवा बनाये रखा है वो बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर अपना दबदबा मजबूत कर लिया है।

न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और डेवॉन कॉन्वे ने रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। रचिन 36 स्थान के सुधार के साथ 18वें और कॉन्वे 12 स्थान उछलकर 36 स्थान पर आ गए हैं। वहीं, गेंदबाजों के वर्ग में न्यूजीलैंड के मैट हेनरी नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। हेनरी ने भारत के खिलाफ बंगलुरू टेस्ट में आठ विकेट झटके थे। कीवी टीम के एक अन्य गेंदबाज विलियमस ओरुर्के भी दो स्थान के सुधार के साथ 39वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ओरुर्के ने पहले टेस्ट में सात विकेट चटकाए थे।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×