परीक्षा पेपर में भी हुई भ्रष्ट्राचारी, छात्रों का फूटा गुस्सा- अलग कमरे में हो रहा था पेपर कांड, वीडियों ने मचाया हंगामा
बिहार में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे पूरी शिक्षा पद्धति पर एक प्रश्न चिन्ह ला खड़ा कर दिया हैं। यह बिहार में हो रही है लोक सेवा आयोग के द्वारा कि जा रही 67 वी परिक्षा थी जिसमें पेपर लीक के मामले पर जमकर बवाल हो गया हैं।
06:21 PM May 08, 2022 IST | Desk Team
बिहार में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे पूरी शिक्षा पद्धति पर एक प्रश्न चिन्ह ला खड़ा कर दिया हैं। यह बिहार में हो रही है लोक सेवा आयोग के द्वारा कि जा रही 67 वी परिक्षा थी जिसमें पेपर लीक के मामले पर जमकर बवाल हो गया हैं। यह पेपर कुंवर सिंह कॉलेज में हो रहा था। इस पेपर को देने के लिए शहर के अलग- अलग जिलों ओर कई दूसरे राज्य से भी अपने भविष्य को एक नई दिशा देने के लिए आए थे। यह हंगामा तब शुरू हो गया जब छात्र-छात्राओं को पेपर देने के लि ए नहीं दिया गया। जानकारी के मुताबिक पेपर में सेंटिग कर चुके छात्र अलग कमरे में ही पेपर दे रहे थे।
Advertisement
पेपर लीक का विडियों हुआ वायरल
दरअसल, जब छात्र-छात्राओं को पेपर नहीं दिया गया तो उन्होने उसी समय इसका विरोध करना शुरू कर दिया ओर इसका विडियों बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड और थोड़े ही समय में विडियों वायरल हो गया । हालांकि, अलग कमरे में दे रहे पेपर का दृश्य जब कैमरे कैद करने लगे तो परीक्षार्थी तुरंत कॉपी को समेटने लगा। यह मुद्दा तब उठने लगा जब विधार्थी को पेपर नहीं मिला और वह विरोध करने लगे उसी समय यह विडियों वायरल हो गया ।
वरिष्ठ अधिकारी ने छानबीन करना शुरू कर दी
जब बच्चों का हंगामा एक व्यापक मोड़ लेता चला गया तो उसी समय कुछ अधिकारियों नें इस बात की सूचना भोजपुर जिलें के सीनियर अफसरों को दे दी थी । हालांकि, अधिकारी मौके पर घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन करना शुरू कर दिया, जानकारी के मुताबिक पता चला है कि जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि कुंवर सिंह कॉलेज में हंगामा की सूचना मिली जिसके बाद केंद्र की जांच की गई है. परीक्षार्थियों से भी बात की गई है।
Advertisement