Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'The Fame Game 2' के कैंसिल होने की हुई चर्चा, एक्टर संजय कपूर ने खबर को बताया महज एक अफवाह

माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज़ ‘द फेम गेम’ इस साल फरवरी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस शो में माधुरी एक्टर संजय कपूर के साथ नजर आई थी। खबरें आ रही है कि नेटफ्लिक्स ने ‘द फेम गेम’ के दूसरे सीजन को कैंसिल कर दिया है, लेकिन अब संजय कपूर की बातों से लग रहा है कि यह महज एक अफवाह है।

12:17 PM Sep 03, 2022 IST | Desk Team

माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज़ ‘द फेम गेम’ इस साल फरवरी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस शो में माधुरी एक्टर संजय कपूर के साथ नजर आई थी। खबरें आ रही है कि नेटफ्लिक्स ने ‘द फेम गेम’ के दूसरे सीजन को कैंसिल कर दिया है, लेकिन अब संजय कपूर की बातों से लग रहा है कि यह महज एक अफवाह है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस
माधुरी दीक्षित
इंडस्ट्री की बेहतरीन
कलाकार में से एक है। माधुरी के डांस और उनकी अदाकारी की हर तरफ तारीफ होती रहती
है। माधुरी की खूबसूरती के लाखों करोड़ो लोग दिवाने है। माधुरी दीक्षित लंबे समय
से फिल्मी पर्दे से तो दूर है,लेकिन हाल ही में माधुरी दीक्षित को एक मिस्ट्री-ड्रामा
वेब सीरीज़ ‘द फेम गेम’ में देखा गया। इस सीरीज से माधुरी दीक्षित ने अपने ओटीटी करियर
की शुरुआत कर दी है,लेकिन पहले सीजन के बाद अब इसके दूसरे सीजन के कैंसिल
होने की अफवाहें उड़ने लगी है।

Advertisement

माधुरी दीक्षित की
वेब सीरीज़ ‘द फेम गेम’ इस साल फरवरी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस शो में माधुरी
एक्टर संजय कपूर के साथ नजर आई थी। इस सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया। पहले सीजन
की सफलता के बाद अब इसके दूसरे सीजन के आने की भी खबरें आ रही है, लेकिन उड़ती
उड़ती खबरें आ रही है कि नेटफ्लिक्स ने
द फेम गेमके दूसरे सीजन को
कैंसिल कर दिया है, लेकिन अब संजय कपूर की बातों से लग रहा है कि यह महज एक अफवाह
है।

‘द फेम गेम’ के
दूसरे सीजन के कैंसिल होने पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। कोई कह रहा था कि वेब
सीरीज का कंटेंट कसौटी पर खरा नहीं उतरा
 इसलिए इसे ड्रॉप करने का फैसला लिया गया, तो वहीं कोई कहा रहा था कि फिल्म के बजट की वजह से ऐसा हुआ
है, लेकिन अब संजय कपूर इस मामले पर बोलते हुए नजर आ रहे है। संजय ने कहा कि इस
तरह की अफवाहें केवल यह साबित करने के लिए चलती हैं कि शो सफल है और लोग इसके बारे
में बात कर रहे हैं।

इसके साथ ही संजय
कपूर ने ‘द फेम गेम सीज़न 2’ की शूटिंग को लेकर भी जानकारी शेयर की। उन्होंने कहा
,’शो फिलहाल राइटिंग फेज में है और शूटिंग शुरू
करना जल्दबाजी होगी। एक एक्टर के रूप में
, हम ज्यादा नहीं जानते हैं, जब तक स्क्रिप्ट तैयार नहीं होगी, हम शूटिंग कैसे शुरू कर
सकते हैं
? इसमें समय लगने वाला है, तब तक ये सिर्फ अफवाहें हैं। संजय कपूर की बातों से तो साफ है कि सीरीज के दूसरे सीजन के कैंसिल होने का खबर महज एक अफवाह है और उन्होंने इन बातों को खारिज कर दिया है। 

Advertisement
Next Article