Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

द.अफ्रीका में अलग चुनौती होगी : रोहित

NULL

09:37 PM Dec 25, 2017 IST | Desk Team

NULL

मुंबई : कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ ट्वंटी 20 सीरीज में 3-0 की क्लीन स्वीप के लिये पूरी टीम को श्रेय दिया है लेकिन साथ ही माना कि दक्षिण अफ्रीका में अब भारतीय टीम को बिल्कुल अलग तरह की चुनौती का सामना करना होगा। भारतीय टीम नये वर्ष 2018 के पहले सप्ताह में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये रवाना होगी जहां कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम सीरीज के लिये उतरेगी।

विराट की शादी के कारण अनुपस्थिति में रोहित ने वनडे और ट्वंटी 20 की कप्तानी संभाली थी और 2-1 तथा क्रमश: 3-0 से टीम को जीत दिलाई। श्रीलंका का दौरा रविवार को हुये आखिरी ट्वंटी 20 के साथ ही संपन्न हो गया जिसमें उसे पांच विकेट से शिकस्त मिली थी। इस सीरीज में मेहमान टीम एकमात्र वनडे ही जीत पायी थी। दक्षिण अफ्रीका की कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाली चुनौतीपूर्ण सीरीज को लेकर सलामी बल्लेबाज ने कहा कि मैं अफ्रीका दौरे को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह बिल्कुल ही अलग चुनौती होने वाली है इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन मैं फिर भी दोहराऊंगा कि हमारा घरेलू सत्र भी आसान नहीं रहा क्योंकि किसी भी टीम को हराना आसान नहीं होता है। हमें कई बार चुनौती दी गयी और हमने वापसी भी की। हम वहां भी ऐसा करेंगे।

रोहित ने अपनी सफल कप्तानी के बाद राहत की सांस भी ली और मैच के बाद सभी खिलाड़ियों को इस जीत का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं जैसे हमने वनडे और फिर ट्वंटी 20 सीरीज को खेला। मुझे लगता है कि बिना टीम प्रयास के संभव ही नहीं था। हमारी टीम के हर खिलाड़ी में काम को लेकर बहुत सम्मान है। सभी ने अपना होमवर्क भी बढ़िया से किया था। कार्यवाहक कप्तान ने कहा कि खिलाड़ियों ने जैसा प्रदर्शन किया उससे साफ है कि वे हर मौके के लिये तैयार रहते हैं। कई खिलाड़ तो टीम में पहली या दूसरी बार ही खेल रहे हैं लेकिन इनके खेल को देखकर ऐसा नहीं लगता है। यह हमारा और टीम प्रबंधन का काम है कि इन खिलाड़यिं का पूरा समर्थन करे। उन्होंने मैच को लेकर कहा कि हम इस मैच में सात बल्लेबाजों के साथ उतरे थे साथ ही वाशिंगटन सुंदर भी अच्छे बल्लेबाज हैं तो हमने इसी क्रम के साथ जाने का फैसला किया। हमने दौरे की शुरूआत में ही इसकी चर्चा की थी कि हम छह बल्लेबाजाें और एक ऑलराउंडर के साथ उतरेंगे।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Advertisement
Next Article