W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shah Rukh Khan के बर्थडे पर होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन, सेलेब्स संग मन्नत में होगी पार्टी, किंग खान करेंगे बड़ी अनाउंसमेंट

दो नवंबर को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 59 साल के हो जाएंगे. उनके बर्थडे पर पत्नी गौरी खान ने बड़ी पार्टी का ऐलान किया है.

04:21 AM Oct 30, 2024 IST | Anjali Dahiya

दो नवंबर को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 59 साल के हो जाएंगे. उनके बर्थडे पर पत्नी गौरी खान ने बड़ी पार्टी का ऐलान किया है.

shah rukh khan के बर्थडे पर होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन  सेलेब्स संग मन्नत में होगी पार्टी  किंग खान करेंगे बड़ी अनाउंसमेंट

दो नवंबर का दिन बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ-साथ उनके तमाम फैन्स के लिए भी बेहद खास होता है. इस दिन शाहरुख अपना जन्मदिन अकेले नहीं मनाते, बल्कि दुनियाभर में मौजूद उनके फैन्स उनके बर्थडे को धूम-धाम से सेलिब्रेट करते हैं. इस बार गौरी खान ने पति शाहरुख खान के बर्थडे के लिए खास प्लान तैयार किया है. उन्होंने 250 से ज्यादा मेहमानों की लिस्ट बनाई है और उन्हें किंग खान की बर्थडे पार्टी में इनवाइट किया है.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गौरी ने शाहरुख के 59 साल होने का जश्न मनाने के लिए बड़ी तैयारी की है. किंग खान इस बार अपना बर्थडे करीबी दोस्तों, परिवारवालों के अलावा बॉलीवुड के सितारों के साथ भी सेलिब्रेट करेंगे. गौरी ने अपनी टीम के साथ मिलकर 250 से ज्यादा मेहमानों को पार्टी की दावत दी है.

इन सितारों को भेजा गया न्योता

शाहरुख खान की ग्रैंड बर्थडे पार्टी के लिए गौरी ने रणवीर सिंह, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, एटली जोया अख्तर, फराह खान, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट, अनन्या पांडे, करण जौहर, शनाया कपूर, महीप कपूर, शालिनी पस्सी और नीलम कोठारी जैसे सितारों को बुलावा भेजा है. माना जा रहा है कि ये सभी सितारे किंग खान की बर्थडे पार्टी में चार चांद लगाते नजर आएंगे.

शाहरुख करेंगे फिल्म का ऐलान?

रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि शाहरुख खान इस खास मौके पर अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई कंफर्मेशन नहीं आई है. इस फिल्म से ही सुहाना खान बॉलीवुड में कदम रखने वाली है. शाहरुख इसमें डॉन के किरदार में दिख सकते हैं.

शाहरुख खान फिलहाल सुहाना और आर्यन के साथ दुबई में हैं. हाल ही में आर्यन खान के ब्रांड डी यावोल के एक इवेंट में शाहरुख खान पहुंचे थे और वहां जमकर डांस भी किया था.

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×