धन-धान्य का लगेगा अंबार, घर में है लाफिंग बुद्धा तो रखें सही दिशा का ध्यान
जिस तरह हिन्दू धर्म में कुबेर को धन वृद्धि करने वाला माना गया है उसी तरह चीन में लाफिंग बुद्धा को शुभ और धन समृद्धि लाने वाला माना गया है।
09:09 AM May 14, 2022 IST | Desk Team
जिस तरह हिन्दू धर्म में कुबेर को धन वृद्धि करने वाला माना गया है उसी तरह चीन में लाफिंग बुद्धा को शुभ और धन समृद्धि लाने वाला माना गया है। बहुत से लोग इस बात को जानते हैं और अपने घर में लाफिंग बुद्धा लाकर रखते हैं। लेकिन लाफिंग बुद्धा कहीं पर भी रखने से बात नहीं बनती है। लाफिंग बुद्धा को रखने के लिए दिशा और स्थान का ध्यान रखना भी जरुरी है।
Advertisement
घर में रखी जाने वाली हर एक चीज दिशा और सही जगह पर हो तभी लाभदायक होती है। अगर चीजों को सही दिशा में सही जगह न रखा जाए, तो यो वास्तु दोष उत्पन्न करती हैं। इससे परिवार के सदस्यों की प्रगति रूक जाती है। इसलिए घर में सजावटी सामान रखते समय वास्तु के नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
किसी भी घर में पूर्व दिशा को परिवार के भाग्य और सुख शांति का स्थान कहा जाता है। आप अपने घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम और तालमेल बढ़ाना चाहते हैं तो एक लाफिंग बुद्धा पूर्व दिशा में रखें जो अपने दोनों हाथों को उठाकर हंस रहे हों।
लाफिंग बुद्धा को अपने घर में दक्षिण पूर्व दिशा में रखें तो इस दिशा की सकारात्मक उर्जा बढ़ जाती है जो धन औ सुख को आकर्षित करती है।
लाफिंग बुद्धा को घर या दफ्तर में जहां भी रखें इस बात का ध्यान रखें कि उसकी ऊंचाई आपकी आंखों के बराबर तक हो। यानी लाफिंग बुद्धा इस तरह हो कि आते आते आपकी सीधी नजर उस पर पड़े। अधिक ऊंचाई या नीचे इसे नहीं रखना चाहिए।
Advertisement