W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिग बॉस के घर में होगी इस हसीना की एंट्री! एक्ट्रेस के घर में आने से कई कंटेस्टेंट के उड़ेंगे होश

बिग बॉस का ये नया सीजन आए दिन सुर्ख़ियों में बना रहता हैं। कभी अपने कंटेस्टेंट को लेकर चर्चा में होता हैं तो कभी उनके बयानों को लेकर।ऐसे में अब बिग बॉस के कंटेस्टेंट को एक और जोरदार झटका दिए जाने की तैयारी की जा रही हैं। यानी घर में वाइल्ड कार्ड कन्टेस्टनट भेजने की तयारी शुरू हो गयी हैं। जिसको लेकर अब एक हसीना का नाम भी सामने आ रहा हैं।

01:38 PM Nov 16, 2022 IST | Desk Team

बिग बॉस का ये नया सीजन आए दिन सुर्ख़ियों में बना रहता हैं। कभी अपने कंटेस्टेंट को लेकर चर्चा में होता हैं तो कभी उनके बयानों को लेकर।ऐसे में अब बिग बॉस के कंटेस्टेंट को एक और जोरदार झटका दिए जाने की तैयारी की जा रही हैं। यानी घर में वाइल्ड कार्ड कन्टेस्टनट भेजने की तयारी शुरू हो गयी हैं। जिसको लेकर अब एक हसीना का नाम भी सामने आ रहा हैं।

बिग बॉस के घर में होगी इस हसीना की एंट्री  एक्ट्रेस के घर में आने से कई कंटेस्टेंट के उड़ेंगे होश
Advertisement
बिग बॉस का ये नया सीजन आए दिन सुर्ख़ियों में बना रहता हैं। कभी अपने कंटेस्टेंट को लेकर चर्चा में होता हैं तो कभी उनके बयानों को लेकर। वही बिग बॉस के घर में इन दिनों काफी गरमा-गर्मी का माहौल देखने को मिल रहा है। घर में बयानबाजी के साथ-साथ कंटेस्टेंट हिंसात्मक होते हुए भी नजर आ रहे हैं। हालांकि टीआरपी के रेस में भी बिग बॉस का ये सीजन काफी अच्छा काम दिखा रही हैं। ऐसे में अब बिग बॉस के कंटेस्टेंट को एक और जोरदार झटका दिए जाने की तैयारी की जा रही हैं। यानी घर में वाइल्ड कार्ड कन्टेस्टनट भेजने की तयारी शुरू हो गयी हैं। जिसको लेकर अब एक हसीना का नाम भी सामने आ रहा हैं।
Advertisement
Bigg Boss 16 Day 7 Updates: The first 'Shukravaar Ka Vaar' of this season
दरअसल बिग बॉस 16में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री मारने वाली यह हसीना कोई और नहीं बल्कि रिद्धिमा पंडित हैं। एंटरटेनमेंट गलियारे में मौजूद खबरों के मुताबिक, रिद्धिमा पंडित वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स बनकर ‘बिग बॉस 16’ में एंट्री कर सकती हैं और सलमान खान के घर में नये ट्विस्ट और टर्न्स भी ला सकती हैं। हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी में भी रिद्धिमा पंडित की गेम को खूब सराहा गया था। वहीं बिग बॉस 16 में उनकी एंट्री की खबर ने ही फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।
Advertisement
वही रिद्धिमा से पहले  शेफाली जरीवाला का भी बिग बॉस के घर में कन्टेस्टनट बनकर जाने की बातें सामने आ रही थी। जिसपर अभी तक किसी भी तरह की कोई भी पुष्टि नहीं की गयी हैं। वही बिग बॉस के घर में लम्बे समय से कोई एविक्शन नहीं हुई थी। लेकिन पिछले वीकेंड हरियाणा की शकीरा’ कही जाने वाली गोरी नागोरी घर से बेघर हो गयी हैं।
वही घर से बेघर तो बिग बॉस की एक और कंटेस्टेंट यानी अर्चना गौतम हुई थी। जिन्होंने घर के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे पर बल का प्रयोग किया था।  जिसकी वजह से उन्हें घर से बहार कर दिया गया था। लेकिन कन्टेस्टनट के बीच हुए झगडे को ठीक तरह से मॉनिटर करने के बाद पता चला की अर्चना को घर के बहार की बातें कर के उन्हें बल का प्रयोग करने के लिए उकसाया गया था।
जिसके बाद उन्हें खुद शो के होस्ट सलमान खान ने घर में वापसी दिलाई थी।
वही अब इतने गरमा-गर्मी वाले माहौल में घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने क्या नया रंग और रूप दिखता हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×