Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वैष्णो देवी मंदिर वाले मार्ग पर नहीं होगी मांस-शराब की बिक्री, जान लें नया नियम

मां वैष्‍णो देवी का पवित्र गुफा करोड़ों हिंदुओं के लिए आस्‍था का केंद्र है।

08:35 AM Dec 05, 2024 IST | Ranjan Kumar

मां वैष्‍णो देवी का पवित्र गुफा करोड़ों हिंदुओं के लिए आस्‍था का केंद्र है।

हिंदुओं के लिए आस्‍था के प्रमुख केंद्रों में से एक माता वैष्‍णो देवी है। यहां देश और दुनिया से लाखों श्रद्धालु मां का दर्शन करने आते हैं। इसके मद्देनजर आधार शिविर कटरा में व्‍यापक इंतजाम किए जाते हैं। स्‍थानीय प्रशासन और केंद्रीय सुरक्षा बल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयासरत रहते हैं। लाखों श्रद्धालुओं को कठिनाई न हो, उसका पूरा ध्‍यान रखा जाता है। स्‍थानीय प्रशासन ने इस दिशा में महत्‍वपूर्ण आदेश दिए हैं। आदेश का उल्‍लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर जाने वालों के आधार शिविर कटरा में शराब और मांसाहारी भोजन की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगाया है। इस अदेश के उल्‍लंघन करने पर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

कटरा से त्रिकुटा पहाड़ी तक लागू रहेगा प्रतिबंध

बता दें, वैष्‍णो देवी का दर्शन-पूजन करने के लिए कटरा से लाखों श्रद्धालु त्रिकुट पर्वत की 12 किलोमीटर की चढ़ाई करते हैं। पर्वत स्थित माता रानी के पवित्र गुफा में जाकर उनका दर्शन करते हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह प्रतिबंध कटरा से त्रिकुटा पहाड़ी स्थित पवित्र गुफा तक 12 किलोमीटर के मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में लागू रहेगा।

‘2 महीने तक लागू रहेगा नियम’

अधिकारी ने बताया कि यह आदेश जारी होने की तिथि से दो महीने तक लागू रहेगा। कटरा के उप मंडल मजिस्ट्रेट पीयूष धोत्रा ​​ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत कटरा और आसपास के इलाकों में शराब, अंडे, चिकन, मटन, समुद्री भोजन समेत अन्य मांसाहारी भोजन की बिक्री, रखने और सेवन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

दिल्‍ली से कटरा की सीधी ट्रेन

मां वैष्‍णो देवी की यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेलवे ने दिल्‍ली से आधार शिविर कटरा तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू कर दी है। ऐसे में देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से लोगों का वैष्‍णो देवी तक पहुंचना आसान हो गया है। इससे तीर्थयात्रियों की संख्‍या में अच्छी बढ़ोतरी हुई है।

Advertisement
Advertisement
Next Article