Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Weather Update: राजस्थान में कल से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, दिल्ली समेत अन्य राज्यों का भी जानें हाल

Rajasthan Weather Today : राजस्थान में अब सर्दी बढ़ने वाली है। इसकी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

05:16 AM Dec 04, 2024 IST | Ranjan Kumar

Rajasthan Weather Today : राजस्थान में अब सर्दी बढ़ने वाली है। इसकी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान में पांच दिसंबर यानी गुरुवार से कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। उत्तर भारत में एक्टिव वेस्टर्न डिर्स्टबेंस के गुजरने के बाद इस प्रदेश में उत्तरी सर्द हवा चलेगी, जिससे अधिकांश हिस्सों में पारा 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है। साथ ही उत्तर-पूर्वी राजस्थान के शहरों में सुबह-शाम सर्द हवा चल सकती है। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में सभी जगह आसमान साफ रहा। बाड़मेर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री रहा। जालोर, धौलपुर, जोधपुर में भी दिन का अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। ​​​​​वहीं, ​​डूंगरपुर, बारां, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, जयपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहा।

सुबह-शाम सर्दी थोड़ी तेज

दिन में भले तेज गर्मी पड़ती हो, लेकिन सुबह और शाम सर्दी थोड़ी तेज है। पश्चिमी जिले बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर को छोड़कर लगभग सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से नीचे है। सबसे कम पारा हिल स्टेशन माउंट आबू में 6 डिग्री दर्ज किया गया। सीकर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री, करौली, बारां, चूरू, चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया है।

दिन में आसमान साफ और तेज धूप रहेगी

जयपुर मौसम केंद्र ने राजस्थान में गुरुवार से तापमान में गिरावट की संभावना जताई है। इस दौरान शहरों में पारा के 2-3 डिग्री गिरने की संभावना है। हालांकि, दिन में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप रहेगी।

दिल्ली में कैसा है मौसम का हाल?

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। हवा में नमी 34 से 100 प्रतिशत रहा। साथ ही पूर्वोत्तर राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में हल्का सिस्टम विकसित हो रहा है। मगर, यह सिस्टम नमी भरी हवा को लाने वाला नहीं है। अस्थाई रूप से दिल्ली में बादल छा सकते हैं। दिसंबर के पहले पखवाड़े में तापमान में तेजी से गिरावट के आसार नहीं है। इस हफ्ते के दौरान घने कोहरे की उम्मीद नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Next Article