IPL 2020: कोलकाता के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद मनदीप सिंह हुए भावुक, बोले- 'पापा हमेशा चाहते थे...'
बीते सोमवार किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल के 13वें सीजन का 46वां मुकाबला खेला गया। पंजाब की तरफ से मनदीप सिंह ने कोलकाता के खिलाफ इस मैच में
02:10 PM Oct 27, 2020 IST | Desk Team
Advertisement
बीते सोमवार किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल के 13वें सीजन का 46वां मुकाबला खेला गया। पंजाब की तरफ से मनदीप सिंह ने कोलकाता के खिलाफ इस मैच में विनिंग पारी खेलकर टीम को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा। आईपीएल 2020 में अपनी 6वां अर्धशतक मनदीप सिंह ने जड़ा।
Advertisement

Advertisement
मैच जीताने के बाद मनदीप ने बताया कि अंत तक उन्हें बल्लेबाजी करने और मैच जीता कर लाने के लिए उनके पिता हमेशा प्रेरित करते थे। वह हमेशा यही कहते थे कि 100 रन की पारी या फिर 200 रनों की पारी खेलो लेकिन आउट मत हो। बता दें कि,दिवंगत पिता हरदेव सिंह को मनदीप ने कोलकाता के खिलाफ यह विनिंग पारी डेडिकेट की।
मेरे लिए खास है यह पारी
मनदीप ने मैच के बाद कहा कि, मेरे पिता मुझे हमेशा नॉट आउट रहने को कहा करते थे। पिछले मैच में मैं जल्दी रन बनाने के चक्कर में आउट हो गया था। ये पारी मेरे लिए खास है, क्योंकि मैं नॉट आउट रहा।
कप्तान ने मुझ से यह बात मैच से पहले कही
मनदीप ने आगे कहा कि, इस मैच से पहले मैंने लोकेश राहुल से बात भी की। मैंने उनसे कहा कि अगर मैं अपना नैचुरल गेम खेलता हूं, तो मुझे विश्वास है कि मैं अपनी टीम को जीत दिला सकूंगा।
.@mandeeps12, the fighter! 🙌 https://t.co/Gh9NZFfdZS
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 26, 2020
मुझे सपोर्ट किया फील्ड पर गेल ने भी
मनदीप सिंह ने बताया, राहुल मेरी बातों से सहमत दिखे और उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया। मैं आज की बैटिंग के बाद काफी खुश हूं। मनदीप ने कहा, गेल काफी अच्छे हैं और हमलोग अगले मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। मनदीप की इस शानदार पारी की सराहना एक्टर सुनील शेट्टी ने भी की।
Mandy paaji looks up, a tribute to his father 🙌
WHAT. A. KNOCK. 👏#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #KKRvKXIP pic.twitter.com/QcZYvCkBcm
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 26, 2020
मनदीप के पिता का हुआ था 23 अक्टूबर को निधन
किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मनदीप सिंह के पिता हरदेव सिंह का निधन 23 अक्टूबर को हुआ था। वह दिल की बीमारी से काफी लंबे समय से जूझ रहे थे। मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में बीते दिनों उनका ऑप्रेशन भी हुआ था लेकिन उनकी तबीयत अचानक शुक्रवार रात को ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उनका निधन हो गया।
Advertisement