For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

13,000 रुपये से कम में मिल रहे हैं ये 3 शानदार लैपटॉप, फीचर्स जानकर चौंक जाएंगे

02:35 PM Jul 13, 2025 IST | Neha Singh
13 000 रुपये से कम में मिल रहे हैं ये 3 शानदार लैपटॉप  फीचर्स जानकर चौंक जाएंगे
Cheap Laptop

Cheap Laptop: अगर आप बेहद कम बजट में एक नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर काम की साबित हो सकती है। आज हम आपको ऐसे तीन बेहतरीन लैपटॉप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 13,000 रुपये से भी कम है। कम दाम के बावजूद इनमें आपको अच्छे फीचर्स और भरोसेमंद परफॉर्मेंस मिलती है। खास बात यह है कि इन पर कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जिससे इनकी कीमत और भी कम हो सकती है। आइए जानते हैं इन बजट फ्रेंडली लैपटॉप्स के बारे में विस्तार से।

1. JioBook (4G Android लैपटॉप)

JIO BOOK
JIO BOOK

जियो का यह किफायती लैपटॉप Amazon India पर 12,990 रुपये में उपलब्ध है। इस पर आपको 649 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है और एक्सचेंज ऑफर के तहत 8,300 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है। JioBook एक 4G Android लैपटॉप है, जो MediaTek 8788 प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 4GB रैम और 64GB eMMC स्टोरेज मिलती है। इसकी स्क्रीन साइज 11.6 इंच है, जो इसे पोर्टेबल बनाता है। इंटरनेट ब्राउज़िंग, ऑनलाइन क्लासेज या बेसिक वर्क के लिए यह एक शानदार ऑप्शन है।

2. Walker Thin & Light Laptop

Walker Thin & Light Laptop
Walker Thin & Light Laptop

अगर आप विंडोज बेस्ड लैपटॉप चाहते हैं, तो यह Walker ब्रांड का लैपटॉप भी एक अच्छा विकल्प है। इसकी कीमत 12,490 रुपये है और इस पर 624 रुपये तक का कैशबैक और 9,992 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है। यह लैपटॉप Intel Celeron N4020 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 4GB रैम व 128GB SSD स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप में 14.1 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले और Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम है। स्टूडेंट्स और लाइट वर्क यूजर्स के लिए यह काफी उपयोगी डिवाइस है।

3. ULTIMUS Pro Intel Celeron Dual Core Laptop

ULTIMUS Pro Intel Celeron Dual Core Laptop
ULTIMUS Pro Intel Celeron Dual Core Laptop

इस लिस्ट का सबसे सस्ता लैपटॉप है ULTIMUS Pro, जिसकी कीमत मात्र 11,490 रुपये है। इस पर 574 रुपये तक कैशबैक और 8,300 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। इसमें Intel Celeron N4020 प्रोसेसर, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। यह भी Windows 11 Home OS पर काम करता है। इसका डिस्प्ले 14.1 इंच का है और वजन केवल 1.2 किलोग्राम है, जिससे इसे कहीं भी ले जाना आसान हो जाता है।

अगर आपका बजट 13,000 रुपये से कम है और आप एक बेसिक लैपटॉप की तलाश में हैं, तो ये तीनों ऑप्शंस आपके लिए बेहतरीन हो सकते हैं। एक्सचेंज और कैशबैक ऑफर के चलते आप इन्हें और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। खरीदने से पहले अपने पुराने डिवाइस की कंडीशन चेक जरूर करें, ताकि एक्सचेंज का पूरा लाभ मिल सके।

Also Read- Skoda जून 2025 परफॉर्मेंस: Kylaq बनी बेस्टसेलर, Octavia रही आउट ऑफ रेस

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×