टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बेहद दिलचस्प हुई प्लेऑफ की टक्कर ये 4 टीम कर रही हैं क्वालीफाई

NULL

02:28 PM May 12, 2018 IST | Desk Team

NULL

आईपीएल के 11 वें सीजन का सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही ये टूर्नामेंट भी और ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। हर दिन और हर मैच के साथ-साथ टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीमों की स्थिति में बदलाव भी होता जा रहा है।

Advertisement

आईपीएल का यह सीजन अब तक अपने 35 दिनों के सफर मे 43 मैचों को पूरा कर चुका है और अब ये टूर्नामेंट अपनी सबसे महप्वपूर्ण चरण पर पहुंच गया है यहां से हर टीम की एक जीत और एक साथ के साथ टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उनके भाग्य का फैसला कर रहा है। अंक तालिका में हर मैच के साथ जबरदस्त उठापटक मची हुई है।

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच शुक्रवार को खेला गया था। इस मैच में जहां राजस्थान रॉयल्स ने जी जान लगा दी वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस मैच को जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत रखने की कोशिश की थी। लेकिन यहां पर राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मरते हुए एक अच्छी खासी जीत हासिल कर ली।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक इस हार के बाद 11 मैचों में 14 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं। तो वहीं राजस्थान रॉयल्स ने महत्वपूर्ण जीत हासिल कर 11मैचों में 10 अंक के साथ 6 स्थान पर हैं। अब रास्थान रॉयल्स को अभी टूर्नामेंट में बने रहने का मौका मिला है तो वहीं चेन्नई सपुर किंग्स को अगले 3 मैचों में 1 जीत बहुत जरूरी है।

वहीं बात करें अंक तालिका के सरताज की तो अभी भी सनराईजर्स हैदराबाद की टीम 11 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंक लेकर टॉप पर बनी हुई हैं और प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं।

अब अगले तीन स्थानों के लिए अभी लड़ाई जारी है जिसमें तीसरे नंबर पर मौजूद किंग्स इलेवन पंजाब, चौथे नंबर पर मौजूद मुंबई इंडियंस के साथ ही कोलकाता नाईट राईडर्स और राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें बची हुई है। तो वहीं आरसीबी और डेयरडेविल्स लगभग बाहर हो गई हैं।

TEAMMWLPTNRR
SRH1192180.473
CSK1174140.370
KXIP1064120.097
MI1156100.529
KKR115610-0.359
RR115610-0.484
RCB10376-0.361
DD11386-0.447

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Next Article