Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टॉलीवुड की ये 5 खूूबसूरत एक्ट्रेसेज जल्द बॉलीवुड में कर सकती है धमाकेदार एंट्री

तापसी पन्नू और तमन्ना भाटिया जैसी कई अभिनेत्रियां है जो साउथ से आकर बॉलीवुड में अपनी किस्मत चमका चुकी है। आज हम आपको कुछ और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे है जो आने वाले समय में बॉलीवुड में दिखाई दे सकती है।

06:44 AM Aug 01, 2019 IST | Ujjwal Jain

तापसी पन्नू और तमन्ना भाटिया जैसी कई अभिनेत्रियां है जो साउथ से आकर बॉलीवुड में अपनी किस्मत चमका चुकी है। आज हम आपको कुछ और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे है जो आने वाले समय में बॉलीवुड में दिखाई दे सकती है।

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ने बीते कुछ सालों में सीमित क्षेत्र का दायरा तोड़कर  देशभर में लोकप्रियता हासिल की है और टॉलीवुड स्टार्स को भी खासी पहचान मिली है। साथ ही साउथ इंडियन एक्ट्रेसस ने भी ख़ूबसूरती और टैलेंट में बॉलीवुड को कड़ी टक्कर दी है। तापसी पन्नू और तमन्ना भाटिया जैसी कई अभिनेत्रियां है जो साउथ से आकर बॉलीवुड में अपनी किस्मत चमका चुकी है।  आज हम आपको कुछ और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे है जो आने वाले समय में बॉलीवुड में दिखाई दे सकती है। 
Advertisement
1.नयनतारा – 

इस खूबसूरत एक्ट्रेस का असली नाम डायना मरियम कुरियम है और इन्हे तमिल फिल्म जगत की थलईवा और लेडी सुपरस्टार माना जाता है। इन्होने बहुत सारी सुपरहिट तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया है और प्रभु देवा के साथ अफेयर को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रही है। 
2. साई पल्लवी- 

तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों की ये जानी मानी एक्ट्रेस पहली फिल्म के बाद से ही 8 फिमेल बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड जीत चुकी है। बेहद कम समय में इन्होने टॉलीवूड में खासी शोहरत कमाई है। 
3.प्रनिथा सुभाष- 

इस खूबसूरत अभिनेत्री ने साल 2010 में कन्नड़ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था और कई सारी तमिल, तेलुगू और कन्नड़ हिट फ़िल्में देने के बाद अब ये बॉलीवुड फिल्म ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नज़र आने वाली हैं।
4.कीर्ति सुरेश- 

धनुष, विजय और राम पोथीनैनी जैसे मशहूर अभिनेताओं के साथ हिट फ़िल्में देने वाली कीर्ति सुरेश ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी और ये जल्द ही बॉलीवुड में दिखाई दे सकती है। 
5.रश्मिका मंदाना- 

रश्मिका की तमिल सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ हालिया रिलीज़ फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ जबरदस्त हिट हुई है और कम उम्र में ही अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाली ये एक्ट्रेस तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में कई हिट फ़िल्में दे चुकी है।

गोविंदा के फिल्म अवतार को लेकर बड़ा खुलासा करने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स Memes लेकर टूट पड़े

Advertisement
Next Article