W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

These 7 films broke the budget record: इन 7 फिल्मों ने तोड़ा बजट का रिकॉर्ड, जानें सबसे ज्यादा लागत वाली फिल्में

06:56 AM Nov 23, 2024 IST | Anjali Dahiya
these 7 films broke the budget record  इन 7 फिल्मों ने तोड़ा बजट का रिकॉर्ड  जानें सबसे ज्यादा लागत वाली फिल्में

Star Wars: The Force Awakens फिल्म दुनिया की सबसे महंगी फिल्म है, जिसे बनाने में 447 मिलियन डॉलर (करीब 3700 करोड़ रुपये) खर्च हुए थे

इसे 2015 में रिलीज किया गया था और इसमें बहुत सारे शानदार स्पेशल इफेक्ट्स और हाई-टेक विजुअल्स थे, जिनकी वजह से इसकी लागत ज्यादा आई

Jurassic World: Fallen Kingdom फिल्म को बनाने में 432 मिलियन डॉलर (करीब 3600 करोड़ रुपये) खर्च हुए थे

यह फिल्म 2018 में आई थी और इसमें डायनासोर की रोमांचक कहानियां दिखाई गई थीं, इसके बेहतरीन इफेक्ट्स और सेट्स ने इसे महंगा बना दिया

Star Wars: The Rise of Skywalker फिल्म को बनाने में 416 मिलियन डॉलर (करीब 3400 करोड़ रुपये) का खर्च आया

यह फिल्म 2019 में आई थी और यह ‘स्टार वॉर्स’ सीरीज का आखिरी हिस्सा था, इसमें बहुत शानदार विजुअल्स और एक्शन थे, जिनकी वजह से इसकी लागत बहुत ज्यादा थी

Pirates of the Caribbean: On Stranger Tides की इस सीरीज को बनाने में 379 मिलियन डॉलर (करीब 3100 करोड़ रुपये) खर्च हुए थे

यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी और इसमें समुद्र के दृश्य और बड़े सेट्स का इस्तेमाल किया गया था, जिससे इसकी लागत बढ़ गई

Avengers: Age of Ultron फिल्म को बनाने में 365 मिलियन डॉलर (करीब 3000 करोड़ रुपये) खर्च हुए थे

यह 2015 में रिलीज हुई थी और इसमें सुपरहीरो का रोमांचक संघर्ष दिखाया गया था, इसके बेहतरीन एक्शन सीन्स और सेट्स की वजह से इसकी लागत ज्यादा थी

Avengers: Endgame को 356 मिलियन डॉलर (करीब 2950 करोड़ रुपये) में बनाया गया था

यह फिल्म 2019 में आई थी और यह ‘एवेंजर्स’ सीरीज का आखिरी हिस्सा था, इसमें बहुत शानदार एक्शन और VFX सीन थे, जिन्होंने इस फिल्म को महंगा बनाया

Avatar: The Way of Water को 350 मिलियन डॉलर (करीब 2900 करोड़ रुपये) में बनाया गया था

यह 2022 में आई और इसमें पानी के नीचे की दुनिया के दृश्य दिखाए गए थे, इसकी तकनीक और इफेक्टिव विजुअल्स ने इसे महंगा बना दिया

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×