टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स की हार के ये हैं 5 सबसे बड़े कारण

NULL

03:47 PM Apr 10, 2018 IST | Desk Team

NULL

आईपीएल सीजन 11 का आगज हो चुका है। कल यानी कि 9 अप्रैल को आर्ईपीएल का चौथा मैच खेला गया जो कि राजस्थान रायॅल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में हुआ है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रायॅल्स को करारी शिकस्त दे दी है। हैदराबाद ने इस मैच को 9 विकेट से जीता है।

Advertisement

राजस्थान की तरफ से इस मैच में बैटिंग खराब रही जो हार का सबसे बड़ा कारण थी। राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे से लेकर मिडिल और लोआर ऑर्डर के सारे ही बैट्समैन फ्लाप रहे। राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और पहले बैटिंग करने आई राजस्थान रायॅल्स ने बस 125 रन ही बनाए। इस मैच में 12.5 करोड़ में खरीदे गए स्टोक्स भी हार के विलेन बने हैं।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जो इस सीजन में सबसे ज्यादा महंगे प्लेयर हैं वह सिर्फ पांच रन ही बनाकर ऑउट हो गए। स्टोक्स तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए जिसे स्टेनलेक ने विलियमसन के हाथों कैच कराया।

इसके अलावा स्टोक्स को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिली। यह तो आप सब ही जानते हैं कि स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा है।

कुछ इस तरह रही हैदराबाद की इनिंग

हैदराबाद की ओर से शिखर धवन 77 और केन विलियमसन 36 रन बनाकर नॉट आउट रहे। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी हुई। हैदराबाद का एकमात्र विकेट रिद्धिमान साहा के रूप में गिरा, वे 5 रन पर जयदेव उनादकट की गेंद पर बेन लाफलिन को कैच दे बैठे।

इससे पहले राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन ही बना पाई। संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से शाकिब अल हसन और सिद्धार्थ कौल ने 2-2 विकेट लिए।

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। आईपीएल 11 के लगातार चौथे मैच में टारगेट चेज करने वाली टीम मैच जीती। इससे पहले चेन्नई, पंजाब और कोलकाता ने टारगेट चेज किया है।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Next Article