For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Supreme Court में आज इन बड़े मामलों पर होगी सुनवाई, ज्ञानवापी का मामला भी है इसमें शामिल

09:27 AM Sep 26, 2023 IST | Nikita MIshra
supreme court में आज इन बड़े मामलों पर होगी सुनवाई   ज्ञानवापी का मामला भी है इसमें शामिल

आज देश के सर्वोच्च न्यायालय कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सुनवाई होने वाली है। सुप्रीम कोर्ट में हर दिन किसी न किसी मुद्दे पर याचिका दाखिल की जाती है। देश में आज 26 सितंबर के दिन सर्वोच्च न्यायलय में कई अहम मामलों पर सुनवाई की जायेगी। जिसमें एक मुद्दा ज्ञानवापी का भी है। जिसको लेकर कई महीनों चर्चा भी हो रही है। आज सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मामले से लेकर बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ याचिका समिति अन्य मुद्दे पर सुनवाई होने वाली है। आईए जानते हैं कि आखिरकार वह कौन-कौन से मामले हैं जिनकी सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में की जाएगी।

ये हैं वो केस

  • सबसे पहला केस आज ज्ञानवापी मामले में मस्जिद पक्ष की तरफ से दाखिल की गई याचिका से जुड़ा हुआ है इसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में आज 11:30 पर होने वाली है। इस सुनवाई में आज पांच हिंदू महिलाओं की याचिका को सुनवाई योग्य करार दिए जाने का विरोध भी है।
  • दूसरी सुनवाई बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन के रिहाई को लेकर है जिसकी सुनवाई 12:30 पर होने वाली है आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने उमा कृष्णैया की याचिका सुनते हुए बिहार सरकार से रिकॉर्ड पेश करने को कहा था। इतना ही नहीं बल्कि उमा कृष्णैया ने रिहाई के आदेश को रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि आनंद मोहन को निचली अदालत से मौत की सजा में मिली थी। जिस कारण आज सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी।
  • वहीं आज तीसरा केस बुलडोजर कार्यवाही को लेकर होने वाला है इसमें जमीयत तुलना ए हिंद की याचिका से संबंधित कोर्ट में सुनवाई होगी बता दीजिए सनी करीबन 12:00 बजे के करीब होने वाली है। याचिकाकर्ता का कहना है कि बिना उचित कानूनी प्रक्रिया के देश के कई राज्यों में बुलडोजर चलाए गए हैं
Advertisement
Advertisement
Author Image

Nikita MIshra

View all posts

Advertisement
×