Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

प्रियंका से दीपिका तक बॉडी पर प्यार की निशानियां के रूप में इन बॉलीवुड स्टार्स ने बनवाए लवर के नाम के टैटू

NULL

07:27 PM Apr 30, 2018 IST | Desk Team

NULL

बॉडी पर टैटू बनवाने का ट्रैंड इन दिनों पूरे शबाब पर है। हॉलीवुड स्टार्स इस रेस में सबसे आगे हैं लेकिन अब बॉलीवुड सेलेब्स में भी इस ट्रेंड को अपनाने की जमकर होड़ लगी हुई है। बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपने टैटू प्रेम से खासी सुर्खियाँ बटोरी हैं। बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर को टैटू का बेहद शौक है।

Advertisement

उनके दाएं हाथ के टैटू बाइबिल को समर्पित हैं, जबकि बाएं हाथ पर तीन सांकेतिक आर्ट वर्क के साथ चाइनीज डिजाइन है। उनका पहला टैटू एक ड्रैगन का था। इसके बाद उन्‍होंने पैर पर इंक कराया और ‘सुपरस्‍टार’ लिखवाया और अब भगवान शिव का टैटू चुना है। चलिए देखिए इन स्टार्स के सेक्सी टैटू।

उर्वशी रौतेला :उर्वशी ने अपनी कमर के निचले भाग पर टैटू बनवाया है। इसमें उन्‍होंने ‘Ambara Di Queen’ लिखवाया है। उर्वशी का ये टैटू बहुत अट्रैक्टिव और हॉट लग रहा है। दरअसल, टैटू की प्‍लेसमेंट बेहद सही जगह हुई है। इससे इसकी इंपॉर्टेंस काफी बढ़ गई है।

प्रियंका चोपड़ा:ये टैटू अंग्रेजी भाषा में है। जिसको प्रियंका ने अपने पिता को समर्पित करा है प्रियंका चोपड़ा अपने पिता से काफी करीब थी जिसका जिसका उदाहरण हैं उनके हाथ का टैटू जिस पर लिखा हैं, ‘Daddy’s lil girl’

 

 अक्षय कुमार:बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि कि अक्षय कुमार का। फोटो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि अक्षय ने अपने कंधे पर वाइफ ट्विंकल के निक नेम टीना का टैटू गुदवाया हुआ है। साथ ही बेटे आरव और बेटी नितारा के नाम के टैटू भी बनवा रखे हैं।

सैफ अली खान :नवाब साहब का करीना वाला टैटू तो बहुत ही फेमस हुआ था। खबरें भी आई कि यह टेम्परेरी है और सैफ ने इसे हटा लिया है। लेकिन उनके हाथ पर उनकी बेगम का टैटू आज भी है।

ऋतिक और सुजैन:बॉलीवुड की सबसे चार्मिंग और खूबसूरत जोड़ी ऋतिक और सुजैन की मानी जाती है। बता दें कि दोनों ने ही एक जैसा दिखने वाला ये टैटू बनवा रखा है।

मलाइका अरोरा:मलाइका ने अपनी लोअर बैक पर बड़े ही डिजाइनर अंदाज में टैटू करवाया है। इसके अलावा उन्‍होंने तीन टैटू और करवा रखे हैं।

दीपिका पादुकोण :बॉलीवुड की पद्मावती यानि कि दीपिका पादुकोण की। बता दें कि एक्टर रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में रहने के दौरान दीपिका ने अपनी गर्दन पर आरके नाम का टैटू गुदवाया था। लेकिन दोनों में कई साल पहले ब्रेकअप हो चुका है। 

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Next Article