जब विलेन बनकर फिल्म के हीरो पर ही भारी पड़े ये बॉलीवुड स्टार्स, देखिए ये लिस्ट
हर कोई मूवी में लीड एक्टर बनकर लोगों का दिल जीतना चाहता है लेकिन कई बार हीरो भी दमदार किरदार की वजह से फिल्मों में विलेन बनने के लिए तैयार हो जाते है और दर्शक भी उन्हें विलेन के रोल में पसंद करते हैं।
हर कोई फिल्मों में
हीरो का ही रोल निभाना चाहता है फिर चाहे वो सुपरस्टार हो या फिर न्यू कमर्स हो।
हर कोई मूवी में लीड एक्टर बनकर लोगों का
दिल जीतना चाहता है लेकिन कई बार हीरो भी दमदार किरदार की वजह से फिल्मों में
विलेन बनने के लिए तैयार हो जाते है और दर्शक भी उन्हें विलेन के रोल में पसंद
करते हैं।
पहले ही फिल्मों में
हीरो कम ही विलेन के रोल में नजर आते थे लेकिन अब तो हीरो भी विलेन के रोल में
दिखाई देते है जिन्हें दर्शक भी हीरो के किरदार से ज्यादा पसंद करते है। आज हम ऐसे
ही एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने ना केवल बतौर हीरो बल्कि विलेन बनकर
भी लोगों के दिलों को जीता है।
संजय दत्त
बी-टाउन में संजू
बाबा के नाम से मशहूर एक्टर संजय दत्त कई फिल्मों विलेन बने नजर आए है और उनके
फैंस उन्हें नेगेटिव रोल में भी उतना ही पसंद करते हैं। संजय दत्त को पहली बार
फिल्म खलनायक में विलेन बने देखा गया था। संजू बाबा ने उस फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग, चार्म और दमदार डायलॉग बाजी से सभी का दिल जीत लिया था। उस
रोल के लिए आज भी उनकी खूब तारीफ होती हैं। खलनायक के अलावा संजय फिल्म अग्निपथ और
केजीएफ चैप्टर 2 में विलेन बने नजर आए थे।
शाहरुख खान
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को रोमांस का किंग कहा जाता है क्योंकि उन्होंने
अपनी फिल्मी करियर में ज्यादातर रोमांटिक हीरो का ही रोल निभाया है। मगर शाहरुख को
उनके फैंस से विलेन के किरदार में भी उतना ही प्यार मिला था। वैसे तो शाहरुख खान
ने फिल्म डर में विलेन का किरदार निभाया था जिसे लोग आज भी भूल नहीं पाए है। डॉन
में शाहरुख के विलेन स्वैग को एक बार फिर फैंस ने बहुत पसंद किया था और फिल्म में
उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था।
आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल
है। आमिर खान ने फिल्म धूम 3 में एक शातिर विलेन का किरदार निभाया था। निगेटिव शेड
होने के बाद भी आमिर खान ने दर्शकों का दिल जीता और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त
कमाई की थी।
ऋतिक रोशन