For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Canada में खुला Kapil Sharma का 'Crorepati Cafe', Bollywood की ये हस्तियां भी हैं आलीशान रेस्तरां की मलिक

08:03 PM Jul 06, 2025 IST | Tamanna Choudhary
canada में खुला kapil sharma का  crorepati cafe   bollywood की ये हस्तियां भी हैं आलीशान रेस्तरां की मलिक
कपिल शर्मा कैफ़े

क्या आपने कभी सोचा है कि कॉमेडी ( Comedy ?)  से करोड़ों दिल जीतने वाला कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अब आपके स्वाद पर भी राज करेगा? जी हां… लेकिन ये सिर्फ एक कैफे नहीं है, बल्कि एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जो सोशल मीडिया (Social Media ? पर तहलका मचा रहा है! कनाडा (Cannada) में खुले इस पिंक थीम कैफे की पहली झलक गिन्नी चतरथ ने जब शेयर की, तो फैंस हैरान रह गए। हर चीज़ – दीवार, सोफा, डेकोर, कटलरी – सब कुछ पिंक! लेकिन सवाल ये है कि अचानक कपिल ने फूड इंडस्ट्री में कदम क्यों रखा? क्या ये सिर्फ एक बिज़नेस है या इसके पीछे है कोई बड़ा प्लान? क्या ये सिर्फ शुरुआत है और आने वाले समय में वो भारत में भी रेस्टोरेंट्स की चेन खोलने वाले हैं? क्या कपिल अब नए रोल में फैंस को सरप्राइज़ देने वाले हैं? रहस्य अभी बाकी है… और जवाब सिर्फ वक्त देगा!

 


कपिल शर्मा ने फूड इंडस्ट्री में रखा पहला कदम

भारत के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने अब एक नया बिज़नेस वेंचर शुरू किया है, और वो है – फूड इंडस्ट्री! जी हाँ, कपिल ने कनाडा में अपना पहला कैफे लॉन्च किया है। खास बात यह है कि इस कैफे का इंटीरियर पूरी तरह पिंक थीम पर आधारित है। पिंक वॉल्स, पिंक सोफा, पिंक डेकोर और यहां तक कि कटलरी भी पिंक! सोशल मीडिया पर इस कैफे की पहली झलक खुद कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने शेयर की, और फैन्स इस नई शुरुआत को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।

 

Kapil Sharma Cafe


पिंक कैफे की सोशल मीडिया पर चर्चा

कपिल के नए कैफे का अनोखा इंटीरियर इंटरनेट पर छा गया है। गिन्नी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में पिंक सोफा, एलिगेंट वॉल डिज़ाइन्स और क्लासी डेकोर नजर आया, जो इसे एक इंस्टा-फ्रेंडली स्पेस बनाता है। अब कपिल सिर्फ लोगों को हंसी से नहीं, बल्कि स्वाद से भी जीतने के लिए तैयार हैं।

 


इन सितारों के भी हैं रेस्टोरेंट्स

दिलचस्प बात यह है कि कपिल शर्मा अकेले ऐसे सेलिब्रिटी नहीं हैं जिन्होंने फूड इंडस्ट्री में हाथ आजमाया है। बॉलीवुड और टीवी की कई नामचीन हस्तियां अपने-अपने रेस्टोरेंट्स चला रही हैं और इसमें काफी सफल भी हो रही हैं।

 

Gauri Khan
गौरी ख़ान रेस्टोरेंट


गौरी खान – ‘Tori’ रेस्टोरेंट, मुंबई

गौरी खान, जो एक सफल इंटीरियर डिज़ाइनर भी हैं, ने मुंबई के बांद्रा में ‘Tori’ नाम का रेस्टोरेंट खोला है। यह रेस्टोरेंट एशियाई और लैटिन फ्लेवर्स का शानदार मेल है। इसका इंटीरियर खुद गौरी ने डिजाइन किया है। मेन्यू में ट्रफल रेमन, सुशी और याकिनिकु लॉबस्टर जैसे डिश शामिल हैं।

 


आशा भोसले – ‘Asha’s’ रेस्टोरेंट चेन

आशा भोसले ने दुबई में ‘Asha’s’ नाम से रेस्टोरेंट चेन शुरू की थी, जो अब यूके, कतर, बहरीन और कुवैत जैसे देशों में भी फैल चुकी है। यह रेस्टोरेंट पारंपरिक भारतीय खाने को मॉडर्न टच के साथ परोसता है।


सुनील शेट्टी – ‘Little Italy’

सुनील शेट्टी ने सबसे पहले ‘H2O’ नाम से रेस्टोरेंट शुरू किया था, लेकिन बाद में उन्होंने इसे बंद कर ‘Little Italy’ लॉन्च किया। यह रेस्टोरेंट खासतौर पर इटालियन खाने के लिए मशहूर है।


धर्मेंद्र – ‘He-Man’ रेस्टोरेंट, करनाल

धर्मेंद्र ने हरियाणा के करनाल में ‘He-Man’ नाम का रेस्टोरेंट शुरू किया है, जहां शुद्ध शाकाहारी उत्तर भारतीय खाना परोसा जाता है। यहाँ की सब्जियाँ खुद फार्म में उगाई जाती हैं।

 


शिल्पा शेट्टी – ‘Bastian’ रेस्टोरेंट

शिल्पा शेट्टी मुंबई के बैस्टियन रेस्टोरेंट की सह-मालिक हैं, जो हेल्दी और टेस्टी सीफूड के लिए फेमस है।

 

Kapil Sharma
कपिल शर्मा कैफ़े


बिज़नेस में भी छोड़ना चाहते हैं अपनी छाप

कपिल शर्मा की इस नई शुरुआत से साफ है कि अब सेलिब्रिटी सिर्फ एंटरटेनमेंट तक सीमित नहीं रहना चाहते, बल्कि वे फूड और लाइफस्टाइल बिज़नेस में भी अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं। कपिल का पिंक कैफे इस ट्रेंड को और आगे बढ़ाता है। अब देखना ये है कि क्या कपिल का यह नया रोल भी दर्शकों को उतना ही पसंद आएगा जितना उनका कॉमेडी वाला किरदार।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×