Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बॉलीवुड और टीवी के इन सेलिब्रिटी कपल्‍स ने किया चट ब्‍याह, पट तलाक

NULL

02:32 PM Apr 14, 2018 IST | Desk Team

NULL

शादी दो इंसानों के साथ-साथ दो परिवारों का भी मिलन होती है लेकिन इन शब्दों को हर कोई नहीं समझता। आपने चट मंगनी और पट ब्याह की कहावत तो सुनी ही होगी, लेकिन चट ब्‍याह, पट तलाक के बारे में शायद ही कहीं सुना होगा।आज हम आपको इंडस्ट्री के 8 ऐसे सेलिब्रिटी कपल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका चट ब्‍याह, पट तलाक हो गया..
इन सितारों ने किया चट ब्‍याह, पट तलाक।

अली मर्चेट और सारा खान

Advertisement

बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब घर के अंदर किसी कंटेस्टेंट ने शादी की थी। अली मर्चेंट और सारा का प्यार इसी शो में पनपा और दोनों के सिर्फ पैरेंट्स को घर में अलाउ किया गया और इन्होंने शादी की। इसके बाद घर से बाहर आने के दे महीनों के बाद दोनों का तलाक हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका ये पब्लिक स्टंट था कि लोग उन्हें ज्यादा से ज्यादा सर्च करें।

मंदना करीमी और गौरव गुप्ता 

बिग बॉस फेम अभिनेत्री मंदना करीमी ने बिजनेसमैन से 25 जनवरी, 2017 को शादी की थी। 6 महीनों के बाद दोनों के बीच कुछ मतभेद हुए और इनका तलाक हो गया। मंदना ने पति और अपने ससुराल वालों पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। मंदना ने कहा था कि उनके ससुराल वाले उनके प्रोफेशन से खुश नहीं हैं।

भरत नरसिंघानी और चाहत खन्ना

सोनी चैनल का सुपरहिट सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में काम कर चुकी चाहत खन्ना  ने बिजनेसमैन भरत से साल 2006 में शादी की थी। शादी के 8 महीनों के बाद उन्होंने तलाक ले लिया था, चाहत ने अपने पति पर घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप लगाया था। शादी से पहले वे 5 सालों तक रिलेशनशिप में रहे।

करण सिंह ग्रोवर और श्रद्धा निगम 

बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले करण सिंह ग्रोवर टीवी के पॉपुलर एक्टर रहे हैं। उन्होंने छोटे पर्दे पर कई सीरियल में काम किया और उसी बीच उन्हें अभिनेत्री श्रद्धा निगम से प्यार हुआ। उऩकी शादी साल 2009 में हुई और 10 महीनों के बाद दोनों का तलाक भी हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक तलाक की वजह ये थी कि करण का किसी और से अफेयर था और उनकी पत्नी श्रद्धा ने उन्हें रंगेहाथों पकड़ा था।

पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा 

टीवी से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले पुलकित सम्राट और सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता की शादी साल 2014 में हुई। 11 महीनों के बाद उनके रिश्ते खराब हुए और बात तलाक तक पहुंच गई थी।

करण सिंह गिल और मल्लिका शेरावत

 मल्लिका शेरावत ने कभी अपनी शादी की खबर को नहीं स्वीकारा लेकिन इंटरनेट पर मौजूद कई तस्वीरें उनकी शादी की सच्चाई बयां करती हैं। जब वे एयरहोस्टेस थी तो पायलट करण सिंह से शादी की थी और 12 महीनों के बाद उनसे तलाक ले लिया था।

किशोर कुमार और योगिता बाली

लेजेंड सिंगर किशोर कुमार ने कई बार शादियां की, उनमें से एक शादी थी अभिनेत्री योगिता बाली से। किशोर ने उनसे साल 1976 में शादी की और उन्हें अपनी तीसरी पत्नी बनाया लेकिन दो साल के बाद दोनों का तलाक हो गया था।

सम्राट दहल और मनीषा कोईराला 

बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोईराला ने साल 2010 में बिजनेसमैन सम्राट दहल से काठमांडु में शादी की थी। शादी के कुछ महीनों के बाद दोनों के कई झगड़ों की खबरें सामने आईं। मनीषा ने फेसबुक पर लिखा था कि उनके सबसे बड़े दुश्मन उनके पति हैं और साल 2012 में ही दोनों का तलाक हो गया।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Next Article