IIFA 2025 Jaipur: Madhuri Dixit समेत जयपुर पहुंचे ये Celebs, एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरा पुराना रिश्ता..'
Madhuri Dixit समेत कई सितारे पहुंचे Jaipur, IIFA 2025 का जश्न शुरू
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आइफा) अवॉर्ड्स 8 और 9 मार्च को जयपुर में अपनी रजत जयंती मनाने जा रहा है। इस साल इसका थीम है ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड।’ जयपुर प्रदर्शनी एवं कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह के लिए बॉलीवुड की हस्तियां गुलाबी नगरी पहुंचने लगी हैं।
मेरा पुराना रिश्ता है
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और नुसरत भरूचा गुरुवार देर शाम जयपुर पहुंचीं। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा, “आईफा के साथ मेरा पुराना रिश्ता है। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना हमेशा गर्व की बात होती है। इस बार चूंकि यह जयपुर में हो रहा है, इसलिए मैं और भी उत्साहित हूं।”
राजस्थान घूमने की योजना
अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने भी अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “मैं इस साल आईफा को लेकर बेहद उत्साहित हूं। जयपुर में आयोजित हो रहा आइफा इसे और भी खास बनाता है। मैं यहां चार दिनों तक रहूंगी और अपने प्रवास के दौरान राजस्थान घूमने की योजना बना रही हूं।”
महिलाओं का सफर
अभिनेता विजय वर्मा, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जयपुर पहुंच चुके थे। सुपरस्टार शाहरुख खान के शुक्रवार को पहुंचने की उम्मीद है और वे तीन दिन तक यहां रहेंगे। शुक्रवार को, आइफा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सम्मान में “सिनेमा में महिलाओं का सफर” शीर्षक से एक विशेष संवाद सत्र आयोजित करेगा।
खूबसूरत शहर जयपुर
हालांकि आईफा पुरस्कार समारोह पारंपरिक रूप से अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर आयोजित किए जाते रहे हैं, लेकिन इस वर्ष यह समारोह भारत में ही आयोजित किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और खूबसूरत शहर जयपुर से हो रही है। यह तीन दिवसीय समारोह कई यादगार कार्यक्रमों, प्रदर्शनों और बॉलीवुड की कुछ महानतम उपलब्धियों को सम्मान देने से भरपूर होगा।
आईफा अवार्ड्स का ग्रैंड फिनाले
इस सत्र में माधुरी दीक्षित और ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा फिल्म उद्योग में महिलाओं के योगदान, उनकी चुनौतियों और उपलब्धियों पर अपने विचार साझा करेंगी। इस सत्र का संचालन आईफा उपाध्यक्ष नूरीन खान द्वारा किया जाएगा। आईफा अवार्ड्स का ग्रैंड फिनाले 9 मार्च को होगा, जहां भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कार्यों और कलाकारों को प्रतिष्ठित आईफा ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।