Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ये हे किस्मत वाले दिग्गज क्रिकेटर'

NULL

01:07 PM Sep 16, 2017 IST | Desk Team

NULL

अक्सर लोग दुर्घटना का शिकार होते है तो ये उनकी बदकिस्मती भी कही जाती है की वो गलत समय पर गलत जगह मौजूद थे। ऐसा किसी से साथ भी हो सकता है चाहे वो मशहूर क्रिकेटर ही क्यों न हो। आपने खेल के मैदान पर होने वाले हादसों के बारे में सुना होगा पर आज हम आपको बता रहे है उन दिग्गज खिलाडियों के बारे में जिनका मौत से आमना सामना तो हुआ पर ये किस्मत वाले रहे।

Advertisement
1.शाकिब अल हसन : बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन एक हेलीकॉप्टर हादसे में बाल बाल बच गए थे जब ये हेलीकॉप्टर उन्हें और उनकी पत्नी को ड्राप करके उड़ा और तुरंत क्रैश हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

2.एंड्रयू फ्लिंटॉफ : इंग्लैंड के मशहूर खिलाड़ी खुद अपनी गलती से मौत के मुँह में पहुँच गए थे जब ये नशे की हालत में अपने साथियों के साथ बोट लेकर कैरेबियन ‘सी’ में उतर गए थे। खिलाड़ी को इस बोट से बचाव दल ने बाहर निकाला था।

3.मुथैया मुरलीधरन : वर्ष २००४ में एक चैरिटी इवेंट के दौरान श्रीलंका के सफलतम गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन भी श्रीलंका में आयी भयंकर सुनामी में फंस गए थे। मगर गनीमत है की उस स्थान पर खतरनाक लहरें आने से 20 मिनट्स पहले ही वो वहां से निकले गए थे।

4.सचिन तेंदुलकर : दिग्गज भारतीय क्रिकेटर भी मौत को बेहद करीब से देख चुके है पर उस वक्त वो सिर्फ ११ साल के थे और मुंबई में लोकल ट्रैन में सफर करते हुए दोस्तों के साथ उनके साथ हादसा होते होते बचा जब वो और उनके दोस्त तेज़ रफ़्तार ट्रैन के ट्रैक पर आ गए थे।

5.युवराज सिंह : भारत के इस शानदार बल्लेबाज को वर्ष 2012 में कैंसर का पता चला था। इन्होने अमेरिका जाकर अपना लम्बा इलाज़ कराया लेकिन हार नहीं मानी और मौत से लड़ाई में जीत हासिल कर मैदान पर वापस लौटे। इन्हे फेफड़ों में कैंसर हुआ था।

Advertisement
Next Article