रक्षा बंधन पर बनी ये फिल्में दर्शाती हैं भाई-बहन का बेमिसाल प्यार, देखकर नम हो जाएगी आंखें
वैसे तो दुनिया में कई रिश्तें बने हुए हैं। लेकिन अगर सबसे खूबसूरत रिश्तें की बात करे तो ये रिश्ता एक भाई और बहन के प्यार से खूबसूरत और कुछ नहीं हो सकता हैं। बचपन से लेकर पचपन तक भाई-बहन के इस प्यार या कहे तो साथ से हर मुश्किल आसान हो जाती हैं।
12:11 PM Aug 29, 2023 IST | Desk Team
वैसे तो दुनिया में कई रिश्तें बने हुए हैं। लेकिन अगर सबसे खूबसूरत रिश्तें की बात करे तो ये रिश्ता एक भाई और बहन के प्यार से खूबसूरत और कुछ नहीं हो सकता हैं। बचपन से लेकर पचपन तक भाई-बहन के इस प्यार या कहे तो साथ से हर मुश्किल आसान हो जाती हैं। ऐसे में अब इस प्यारे भरे रिश्तें को एक बार फिर से सेलिब्रेट करने का मौक़ा आ रहा हैं। जी हां जहां जल्द ही देश में रक्षा बंधन की धूम देखने को मिलने वाली हैं। ऐसे में बी-टाउन में भी रक्षा बंधन पर कुछ ऐसी फ़िल्में बनी हुई हैं। जिसे देखकर आज भी आंखें नम हो जाती हैं। चलिए आज उन बॉलीवुड फिल्मों की बात करते हैं जिसमें सिबलिंग यानी भाई बहन के रिश्तों को बहुत ही प्यारे अंदाज में दिखाया गया है।
Advertisement

Advertisement
रक्षा बंधन
ऐसे में इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आती हैं पिछले साल की बेहद ही खूबसूरत फिल्म रक्षा बंधन। अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म ने अपनी कहानी और अपने बहनों के प्यार से हर किसी का दिल जीत लिया था। इसमें अक्षय अपनी 4 बहनों के इकलौते भाई बने नजर आए हैं। जो अपनी बहनों की हर ख्वाहिश को पूरी करने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा देते हैं। फिल्म में भाई-बहन के प्यार को लेकर प्यारी सी कहानी दिखाई है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम और जी5 पर देख सकते हैं।

हम साथ साथ हैं
जैसा की फिल्म के नाम से ही कहानी का पता लग जा रहा हैं की फिल्म में अपनों का साथ और उनेक अपनेपन को ही दिखाया गया हैं। फिल्म हम साथ-साथ हैं में परिवार के प्यार के साथ-साथ भाई-बहन का भी बड़े ही प्यारे भरे तरीके से उनके प्यार को दिखाया गया हैं। एक परिवार में तीन भाइयों की लाडली बहन के रूप में नीलम ने काफी शानदार किरदार निभाया था। इस फिल्म दिखाया गया है कि जब बहन मुसीबत में आती है तो किस तरह भाई मुश्किल के सामने डटकर खड़े हो जाते हैं और बहन को हर मुश्किल से बचाते हैं। फिल्म में भाई-बहन का प्यार देख आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी।

जब प्यार किया तो डरना क्या
सलमान खान और काजोल के प्यार पर बनी इस फिल्म में अरबाज खान काजोल के भाई बनते हैं जो हर कदम पर बहन की सेफ्टी की चिंता करते हैं। इस फिल्म में दिखाया था कि कोई भी भाई अपनी बहन की सुरक्षा और सेफ्टी को लेकर कितना कंसर्न होता है। फिल्म की कहानी आपका दिल छू लेगी। अगर आप इसे रक्षाबंधन के दिन देखेंगे फिर तो आपकी आँखें नम होने ही वाली हैं।

फिजा
केवल भाई ही बहन की सेफ्टी की चिंता नहीं करता। अगर बहन बड़ी हो तो वो भाई को लेकर भी उतना ही चिंता में रहती है। इस जज्बे को करिश्मा कपूर और ऋतिक रोशन की फिल्म फिजा में काफी बेहतरीन अंदाज में दिखाया गया था। इस फिल्म में ऋतिक करिश्मा कपूर के छोटे भाई बने थे। भाई-बहन के किरदार को दोनों ही स्टार्स ने बड़े ही बखूबी तरह से पेश किया हैं। जिसे देखने के बाद आपकी भी आँखें भर आएंगी। तो ये थी वो खास फ़िल्में जिन्हे आपको रक्षाबंधन पर अपनी बहन या भाई के साथ जरूर ही देखनी चाहिए।
Advertisement