इन पांच जानवरों को बेहद पसंद है चॉकलेट्स
08:15 AM Nov 21, 2024 IST | Aastha Paswan
Advertisement
चॉकलेट हमें पसंद होती है लेकिन शायद ही किसी जानवर को आपने चॉकलेट खाते हुए देखा होगा.
वैसे दुनिया में कुछ ऐसे जानवर हैं, जिन्हें चॉकलेट खाना बेहद पसंद होता है.
पहले नंबर पर आता है चूहा, जिसे चॉकलेट खाना बहुत पसंद होता है.
दूसरे नंबर पर आता है सूअर, जिसे चॉकलेट पसंद है, विदेशों में चारे के साथ इन्हें चॉकलेट खिलाई भी जाती है.
तीसरा नंबर खरगोश का है, जो चॉकलेट खाना पसंद करता है और इसे आसानी से पचा भी लेता है.
चौथा नंबर हिरण का है, जो चॉकलेट पसंद तो करता है, लेकिन इसे कम मात्रा में खाना चाहिए.
चॉकलेट में कोको होता है, जिसमें थिओब्रोमाइन नाम का तत्व पाया जाता है, ये जानवरों के लिए नुकसानदेह है.
यही वजह है कि कुत्तों को चॉकलेट नहीं खिलाई जाती. बाकि जानवरों को भी इसकी कम मात्रा ही खिलाई जा सकती है.
Advertisement