ये पांच घरेलू नुस्खे आपको दिलाएंगे जिद्दी 'ब्लैकहेड्स' से छुटकारा, एक बार करें जरूर ट्राई
हमारे चेहरे पर ब्लैकहेड्स आजकल प्रदूषण की वजह से आम हो चुका है। अगर हमारी नाक पर ये ब्लैकहेड्स आ जाएं तो लोगों के आत्मविश्वास में कमी आ सकती है।
01:23 PM Nov 14, 2019 IST | Desk Team
हमारे चेहरे पर ब्लैकहेड्स आजकल प्रदूषण की वजह से आम हो चुका है। अगर हमारी नाक पर ये ब्लैकहेड्स आ जाएं तो लोगों के आत्मविश्वास में कमी आ सकती है। हमारी नाक ब्लैकहेड्स के कारण काली और भद्दी दिखाई देती है। इन्हीं ब्लैकहेड्स में हमारा पूरा ध्यान होता है। चेहरे की खूबसूरती पर भी ब्लैकहेड्स नजर लगा देते हैं।
Advertisement
अब हम आपके लिए ऐसे नुस्खे लेकर आए हैं जिनसे आप इन ब्लैकहेड्स को अपने चेहरे से हटा देंगे और उसके बाद अपनी चेहरे की खूबसूरती दोबारा से वापस ले आएंगे। ऑयल, बैक्टिरिया और डेड स्किन की वजह से स्किन के जो पोर्स होते हैं वह बंद हो जाते हैं जिनकी वजह से ब्लैकहेड्स होते हैं। ऑयली स्किन वालों पर यह समस्या ज्यादातर दिखाई देती है।
इस समस्या से कुछ ही मिनटों में निजात पाया जा सकता है। बस इसके लिए आपको टूथब्रश और उसमें टूथपेस्ट थोड़ा से लेना है। उसके बाद आप हल्के हाथों से उस जगह पर रगड़े जहां ब्लैकहेड्स हैं। जिस तरह से आप दांतों को अपने ब्रश से रगड़ते हैं वैसे ही उस जगह को रगड़ें। ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगभग 1 मिनट तक रगड़ते रहें। उसके बाद अपने शेहरे को साफ या गुनगुने पानी से धो लें। आपको खुद महसूस होने लगेगा कि आपको इस परेशानी से निजात मिल गया।
अगर आपकी भी नाक पर ब्लैकहेड्स हैं तो उस जगह पर नींबू के रस से मसाज कर लें। नमक चेहरे के उसी जगह पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज कर लें। उसके बाद चेहरे को गरम पानी से 10 मिनट के बाद धो लें।
एक चम्मच शक्कर और नमक कटोरी में डाल कर मिक्स कर लें। उसके बाद इस पेस्ट से 15 मिनट तक नाक पर हल्के हाथों से गोलाई में मसाज करें। जब यह पेस्ट सूख जाए तो इसे गीली कॉटन से साफ कर लें।
एक चम्मच बेसन, दो चम्मच दूध और एक चम्मच नमक एक कटोरी में लें और उसका पेस्ट बना लें। ध्यान रखें की यह पेस्ट गाढा बना चाहिए और नाक पर जिस जगह पर ब्लैकहेड हैं वहां पर लगा लें। इस पेस्ट को 15 मिनट के बाद साफ कर दें। ब्लैकहेड्स के साथ-साथ यह पेस्ट चेहरे पर ग्लो भी लाता है।
Advertisement