PM Modi के दोस्त हैं ये वैश्विक नेता, जानें इस खास दोस्ती के दिलचस्प मायने
06:12 PM Sep 17, 2023 IST | Gulshan Kumar Jha
आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का 73वां जन्मदिन हैं। प्रधानमंत्री के बर्थडे पर देश के अलग-अलग हिस्सों में कई कार्यक्रम किया जा रहे हैं उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जन्मदिन को बधाई खास तरीके से मनाया जा रहा है। जहां एक तरफ 73 किलो का केक काटा गया तो वहीं दूसरी तरफ को वाराणसी के लोगों ने प्रधानमंत्री की लंबी आयु के लिए हनुमान मंदिर में और वाराणसी के घाटों पर पूजा अर्चना की। सुबह से ही सोशल मीडिया और हर जगह से प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देने वालों की लाइन लगी हुई है।
Advertisement
प्रधानमंत्री कितने भी व्यस्त हो लेकिन वह अपने दोस्तों और यारों को धन्यवाद देना नहीं बोलते हैं। प्रधानमंत्री के बारे में कहा जाता है कि आज भी उनको वह सभी कार्यकर्ता याद है जो उनके जवानी के दौर में उनके साथ थे और उनको आगे बढ़ाने में उनकी मदद मदद किया करते थे। और अभी हाल ही में जी-20 के सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की अलग ही एक दोस्ताना झलक देखने को मिला जहां उन्होंने विश्व के सभी नेताओं का गर्म जोशी से स्वागत किया और अपने मित्रों को वह खास अभिवादन देना नहीं भूले।
अमेरिका और रूस में भले ही तना तनी बनी हो लेकिन भारत और भारत के प्रधानमंत्री दोनों देश से अपने रिश्ते को एक सामान रखा। जब अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा थे तब भी भारत का रिश्ता वही था और आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन है तभी भारत का रिश्ता अमेरिका के साथ इस मजबूती के साथ हैं। इस बीच दुनिया ने कोई ऐसे पल देखे जब तीसरे वर्ल्ड वॉर की बात छिड़ गई थी लेकिन भारत तो इस पल में भी काफी शांत रहा और एक तटस्थता निभाते हुए अपने आप को आगे बढ़ा रहा था।
रूस से भी भारत की दोस्ती और भारत के प्रधानमंत्री के दोस्ती अपने आप में सबसे खास है वैसे तो इंदिरा गांधी के समय से ही रूस भारत का काफी अच्छा मददगार रहा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आते ही वह सिलसिला और तेजी से बढ़ गया है आज विश्व पटेल पर नरेंद्र मोदी को एक अलग पहचान मिल चुकी है और इस वजह से भारत का भी नाम काफी आगे है।
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आगे के साथ दोस्ती हो या फिर फुमिओ किशिदा के साथ भारत के प्रधानमंत्री का जापान के साथ रिश्ता हमेशा ही प्यारा रहा है। फ्रांस के राष्ट्रपति मैनुअल माइक्रो से भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिश्ता काफी खास रहा है। G20 के सम्मेलन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री लेकिन भारतीय मूल के ऋषि सुनक की चर्चा सभी के जुबान पर बनी रही और इसके साथ ही ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोस्ताना रिश्ता अपने आप में सबसे अलग था।
Advertisement