आपके पार्टनर की ये अच्छी आदते बनाती हैं उसे Green Flag
इन आदतों से जानें कि आपका पार्टनर Green Flag है

आजकल हर कोई अपने पार्टनर में Green Flag ढूंढता है। इसका मतलब वो आपके लिए कितना सही और अच्छा है

ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं की आपका पार्टनर Green Flag है या नहीं तो उसमें यह खूबियां देखें

आपका पार्टनर आपको स्वतंत्र रखता है, किसी तरह के रोकटोक या बंधन में नहीं रखता

उनके आस पास होने से आप खुश महसूस करते हैं

समय समय पर आपको मोटिवेट करता हो और आपके लक्ष्य को प्राप्त करने में आपकी मदद करता हो

आप पर पूरा भरोसा करता हो, कभी आप पर शक न करें

छोटी छोटी बातों पर लड़ाई न करें। अगर लड़ाई हो भी तो समझदारी से उसे बात करके सुलझाए

आपका सम्मान करे। सम्मान ही किसी रिश्ते की नीव होती है, इसलिए हमेशा सम्मान से बात करे
बच्चों को खूब पसंद आएगी चीज़ मैकरोनी, नोट कर लें रेसिपी

Join Channel