इन दिग्गज क्रिकेटर्स के आशियानों की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
NULL
इन दिनों इंडिया में IPL मैचों की धूम मची हुई है। फैन और फॉलोवर्स अपने चहेते क्रिकेटर्स की लाइफस्टाइल को जानने के लिए बेचैन हैं। इस बात से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि क्रिकेट के मैदान में दमदार प्रदर्शन करने के बाद किसी भी क्रिकेटर की लाइफ रातोंरात चमक जाती है। इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर्स के आशियानों और उनकी कीमत के बारे में।
सचिन तेंडुलकर का बंगला:क्रिकेट के भगवान सचिन ने मुंबई के बांद्रा में स्थित बंगले को साल 2007 में 39 करोड़ रूपए में खरीदा था। यह बंगला कुल 6000 स्क्वायर फुट विस्तारित है। जबकि इस बंगले को रिनोवेट करने में 80 करोड़ रूपए खर्च हुए थे। इस पांच मंजिले बंगले दो बेसमेंट मौजूद हैं।
इस बंगले की टेरिस पर स्विमिंग पूल भी है। टॉप फ्लोर पर सचिन और अंजलि रहती हैं, जबकि सेकेंड फ्लोर पर बच्चे रहते हैं। वहीं ग्रांउड फ्लोर पर सचिन को मिले अवार्ड्स को रखा गया है। इस बंगले का इंश्यूरेंस 100 करोड़ रूपए में कराया गया है।
गेल का अनोखा बंगला:वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को दुनिया को हर क्रिकेट प्रेमी अच्छे से जानता है। गेल अपनी रंगीन लाइफस्टाइल के लिए फेमस हैं। गेल के 3 मंजिला बंगले में बिलियर्ड्स रूम में स्विमींग पूल भी है।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।