Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नींबू के रस से आप चुटकियों में पा सकते हैं डैंड्रफ से राहत, करें इस तरह से इस्तेमाल

कई लोग अपने डैंड्रफ की वजह से गहरे या काले रंग के कपड़े नहीं पहनते हैं। डैंड्रफ बालों की जड़ाांे को कमजारे कर देता है जिसकी वजह

01:15 PM Jul 24, 2019 IST | Desk Team

कई लोग अपने डैंड्रफ की वजह से गहरे या काले रंग के कपड़े नहीं पहनते हैं। डैंड्रफ बालों की जड़ाांे को कमजारे कर देता है जिसकी वजह

कई लोग अपने डैंड्रफ की वजह से गहरे या काले रंग के कपड़े नहीं पहनते हैं। डैंड्रफ बालों की जड़ाांे को कमजारे कर देता है जिसकी वजह से बाल टूटना शुरु हो जाते हैं साथ ही खराब भी होते हैं। कई लोग रूसी की परेशानी काे गंभीरता से नहीं लेते हैं जिसकी वजह से उनके बाल एकदम से खराब हो जाते हैं। 
Advertisement
एंटी-डैंड्रफ शैंपू आपको बाजार में कई तरह के मिल जाएंगे लेकिन यह भी बालों को बहुत रूखा और कमजोर कर देते हैं। अगर आपको अपने बालों से रूसी खत्म करनी है तो आप घरेलू उपाय अपनाएं। इससे आपके बाल भी कमजाेर नहीं होंगे। 

ये हैं घरेलू उपाए जो आपके बालों से डैंड्रफ को जड़ से खत्म कर देगा-

1. नींबू का रस

अगर आपके बालों में भी डैंड्रफ है तो नींबू का रस बहुत लाभकारी होगा। लेकिन डैंड्रफ हटाने के लिए बालों में इसे सही तरीके से लगाना होगा। नींबू के रस को सरसों के तेल में या फिर कोकोनट के तेल में मिलाकर बालों में लगाना चाहिए। तेल से अच्छी तरह बालों में मालिश कर लें उसके बाद बालों को अच्छे से धो लें। इसे अपने बालों में हफ्ते में दो बार जरूर लगाएं। इस घरेलू नुस्‍खे से आपको बेहतरीन फायदा होगा।

2. टी-ट्री ऑयल

एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण टी-ट्री तेल में होते हैं। अगर आपके बालों में भी रूसी है तो यह ऑयल एकदम फायदेमंद है। इस तेल की बूंदों को शैंपू में मिला लें। इस उपाए को आप चार से पांच बारी भी करेंगे तो आपकी रूसी की परेशानी जड़ से खत्म हो जाएगी। 

3. दही 

रूसी में दही बहुत लाभकारी होती है। दही बालों में से रूसी को खत्म करने के साथ-साथ उन्हें पोषित भी करती है। पैक बनाने के लिए दही में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं फिर उसे स्कैल्प पर लगा लें। इस नुस्खे का असर आपको कुछ दिनों में दिखाई दे जाएगा। 

4. नीम और तुलसी का पानी

रूसी की परेशानी में नीम और तुलसी की पत्तियों का पानी भी बहुत फायदेमंद होता है। नीम और तुलसी की पत्तियों को पानी में उबाल लें। पानी को आधा हाेने का उबालना है उसके बाद ठंडा करके इससे अपने बालों को धो लें। इस पानी से सिर को कई बार धो लें आपकी परेशानी को जड़ से खत्म कर देगा। 

5. मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में apple cider vinegar को मिला लें। उसके बाद शैंपू के साथ इसे मिलाकर सिर पर लगा लें। इस नुस्‍खे को हफ्ते में दो बार जरूर करें आपकी रूसी की परेशानी को जड़ से खत्म कर देगा। 
Advertisement
Next Article