Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सूट के गले की ये डिजाइंस लंबी गर्दन की खूबसूरती में लगा देंगी चार-चांद

07:04 AM Feb 02, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

अगर आप एक क्लासी और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो की-होल नेकलाइन आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है

इस तरह की नेकलाइन आमतौर पर फ्रंट ओपनिंग के साथ एक छोटा सा कटआउट रखती है, जो इसे यूनिक और स्टाइलिश बनाता है

अगर आप बॉलीवुड एक्ट्रेस हिमांशी खुराना की यह तस्वीर देखें, तो आप देख सकते हैं कि उन्होंने एक खूबसूरत सलवार सूट पहना हुआ है, जिसमें की-होल नेकलाइन दी गई है

यह डिज़ाइन न सिर्फ ट्रेंडी दिखता है बल्कि इसे पहनने से आपकी गर्दन भी लंबी और आकर्षक नजर आती है

आप इस तरह की नेकलाइन को किसी भी एथनिक या फ्यूजन आउटफिट में शामिल कर सकती हैं

अगर आप अपने लुक में थोड़ा बोल्ड टच देना चाहती हैं, तो डीप हॉर्स शू नेकलाइन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, यह स्टाइल न सिर्फ एलीगेंट बल्कि बेहद स्टाइलिश भी लगता है

इस तस्वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान ने एक डीप हॉर्स शू नेकलाइन वाला सूट पहना है, इस तरह की नेकलाइन को न सिर्फ लंबी बल्कि छोटी गर्दन वाली महिलाएं भी पहन सकती हैं

अगर आप पारंपरिक लुक में थोड़ा सा मॉडर्न टच चाहती हैं, तो ग्लास शेप नेकलाइन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है

खासतौर पर पटियाला स्‍टाइल सूट में, जिसमें कुर्ती शॉर्ट होती है और सलवार घेरदार होती है

इस तस्वीर में एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने एक डीप ग्लास शेप नेकलाइन वाला सूट पहना हुआ है, जिसमें फ्लोरल कटआउट वर्क किया गया है

खासकर अगर आपको डीप नेक पहनना पसंद है और आप अपनी गर्दन की सुंदरता को उभारना चाहती हैं, तो यह नेकलाइन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है

अगर आप कुछ क्लासिक और एथनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो अंगरखा स्टाइल नेकलाइन आपके लुक को बिल्कुल रॉयल बना सकती है

इस तस्वीर में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने बंद गोल गले वाले सूट को अंगरखा स्टाइल नेकलाइन के साथ पहना है

इस तरह की डिजाइन आपको रॉयल लुक देती है, यह नेकलाइन आपके पूरे सूट सेट को ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल टच देती है

अगर आप अपनी गर्दन को अधिक उभर कर दिखाना चाहती हैं, तो पॉइंटेड नेकलाइन ट्राई कर सकती हैं, इस तस्वीर में टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक ने एक वेलवेट सूट पहना है, जिसमें पॉइंटेड नेकलाइन दी गई है

इस तरह की नेकलाइन न सिर्फ एलिगेंट लगती है बल्कि इससे आपकी गर्दन और भी लंबी और आकर्षक नजर आती है

अगर आप बिना दुपट्टे के सूट पहनने की शौकीन हैं, तो इस तरह की नेकलाइन आपको एक परफेक्ट लुक दे सकती है

Pakistani Suit Design: स्प्रिंग सीजन के लिए बेस्ट हैं हानिया आमिर के लेटेस्ट पाकिस्तानी सूट

Advertisement
Next Article