INDWvsPAKW: भारतीय विमेंस टीम की ये तस्वीरें हो रही है पाकिस्तान में वायरल, तारीफ करते नहीं थक रहे पाकिस्तानी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को अपने पहले वर्ल्ड कप के सफर की शानदार शुरुआत की है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को अपने पहले वर्ल्ड कप के सफर की शानदार शुरुआत की है। उन्होंने ICC Women’s World Cup 2022 के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को 107 रनों के बड़े अंतर से हराया। जिससे इन लड़कियों ने सभी हिंदुस्तानी फैंस के दिलों को जीत लिया लेकिन मैच खत्म होने के बाद इन्ही लड़कियों ने पाकिस्तानी फैंस का भी दिल जीता।
दरअसल जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ की बेटी के साथ काफी देर तक वक्त बिताया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुए और हर कोई इसकी तारीफ करते नहीं थक रहा। इस मुकाबले की शुरुआत से पहले जब पाकिस्तानी टीम अपनी बस से मैदान में आ रही थी, तो पाकिस्तानी कप्तान मारूफ ने अपनी 6 महीने की बेटी को गोद में पकड़ा हुआ था। जिसकी तस्वीर भी वायरल हो गयी थी। और जब मैच खत्म हुए तो टीम इंडिया की कई खिलाड़ी मारूफ की बेटी के साथ खेलने पहुंच गईं।
पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधना, एकता बिष्ट, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष समेत कई खिलाड़ी बिस्माह मारूफ के पास पहुंची, जो अपनी बेटी को गोद में लिए हुए थीं। फिर भारतीय खिलाड़ी इस नन्ही सी फातिमा के साथ बातें करने लगे और खेलने लगे। जिसका वीडियो पाकिस्तानी पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।