Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL2022: कप्तानी के दबाव में टीम और अपना खेल बिगाड़ रहे हैं ये खिलाडी

IPL के आकड़ों को दे देख ले जहाँ कुछ कप्तान खुद तो अच्छा खेल नहीं दिखा पर रहे और टीम से भी अच्छा प्रदर्शन नहीं निकलवा पा रहे हैं

04:45 PM Apr 08, 2022 IST | Desk Team

IPL के आकड़ों को दे देख ले जहाँ कुछ कप्तान खुद तो अच्छा खेल नहीं दिखा पर रहे और टीम से भी अच्छा प्रदर्शन नहीं निकलवा पा रहे हैं

IPL 2022 शुरू हुए अब काफी समय हो चुका है जहाँ कई टीमें बेहतरीन खेल दिखा रही हैं तो वहीं काफी सारी टीमें उम्मीद मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहीं हैं। किसी भी टीम के खराब खेल में वैसे तो पूरी टीम की गलती होती है लेकिन टीम की नाकामी में सबसे बड़ी गलती कप्तान की ही मानी जाती है। अब इस सीजन के IPL के आकड़ों को देख ले जहाँ कुछ कप्तान खुद तो अच्छा खेल नहीं दिखा पर रहे और टीम से भी अच्छा प्रदर्शन नहीं निकलवा पा रहे हैं। 
Advertisement
सबसे पहले बात करे लेते हैं ऋषभ पंत की उनके कल के मुकाबले को ही देखे जहाँ वो लखनऊ के खिलाफ 36 बॉल में सिर्फ 39 रन बना पाए। जी हाँ ये आंकड़े ऋषभ पंत के ही हैं वो भी IPL में। इससे ज्यादा की स्ट्राइक रेट में तो पंत टेस्ट क्रिकेट में ही खेलते दिख जाते हैं।  लेकिन पंत ने कल को काफी ज्यादा स्लो खेल दिखाया जिसका अंजाम पूरी टीम को भुगतना पड़ा। 
इसके बाद रोहित शर्मा को देख ले उनकी टीम तो इस सीजन पहली जीत के लिए ही तरसती दिख रही है। उनके खेल को देख कर लगता ही नहीं है की इस टीम के पास 5-5 आईपीएल ट्रॉफी हैँ। हालाँकि इस बार टीम में बदलाव दिखे हैँ लेकिन कप्तान और कोर टीम तो लगभग वही है मगर प्रदर्शन वैसा नहीं है। रोहित शर्मा का बल्ला भी अभी तक खामोस है उन्होंने सिर्फ एक बार 41 रन की पारी खेली उसके अलावा वो लगातार निराश ही कर रहे हैँ। 
केन विलियम्सन के आंकड़े भी देख लीजिए 2 इनिंग्स में सिर्फ 18 रन वहीं टीम को एक भी जीत नसीब नहीं हुई हैँ। यही सीजन नहीं बल्कि टीम के पिछले सीजन को भी देखे तो वहां भी उन्हें 14 में से सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली थी और ये रिकॉर्ड किसी भी भी हैदराबाद के फैन का दिल तोड़ने के लिए काफी हैँ। 
अब बात कर लेते हैँ इस सीजन के नए नवेले कप्तान रविंद्र जडेजा की। जडेजा टेस्ट के बेस्ट आलराउंडर हैँ लेकिन T20 में अब उनका वो जलवा नहीं दिख रहा। शायद कप्तान बनने से उनका फोकस शिफ्ट हो गया जिसका असर उनके खेल के साथ साथ उनकी टीम पर भी साफ़ साफ़ दिख रहा है। चेन्नई की टीम को भी इस सीजन पहली जीत का इंतज़ार है तो वहीं जडेजा ने 3 मैच में सिर्फ 43 रन बनाए हैँ जबकि उनकी गेंदबाज़ी में भी वो धार नहीं दिख रही और उनके खाते में महज 1 विकेट है।  
Advertisement
Next Article