Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL में कंधे से कंधा मिला कर खेलने वाले ये खिलाडी अब आपस में ही भिड़ेंगे

हमारे शास्त्रों में समय को सबसे ज्यादा बलवान कहा गया है। इसके लिए वहां कई उदाहरण भी दिए गए हैं। लेकिन कलयुग में शास्त्रों की लिखी ये बात सच होगी किसने सोचा था।

12:02 PM Jun 07, 2022 IST | Desk Team

हमारे शास्त्रों में समय को सबसे ज्यादा बलवान कहा गया है। इसके लिए वहां कई उदाहरण भी दिए गए हैं। लेकिन कलयुग में शास्त्रों की लिखी ये बात सच होगी किसने सोचा था।

हमारे शास्त्रों में समय को सबसे ज्यादा बलवान कहा गया है। इसके लिए वहां कई उदाहरण भी दिए गए हैं। लेकिन कलयुग में शास्त्रों की लिखी ये बात सच होगी किसने सोचा था। चलिए आपको ऐसी ही घटना के बारे में बताते हैं जिससे आपको भी इस बात पर यकीन हो जाएगा। अभी लगभग एक – डेढ़ हफ्ते पुरानी ही बात है 29 मई तक कई सारे देसी विदेशी खिलाडी साथ में IPL खेल रहे थे लेकिन अब अचानक यही खिलाडी IND vs SA सीरीज के दौरान आमने सामने आ गए हैं। हम आपको ऐसे ही तीन खिलाडियों की जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने IPL में कंधे से कंधा मिला कर खेला था लेकिन अब एक दूसरे के खिलाफ प्लानिंग में शामिल हैं। 
Advertisement
हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर –
हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर ने मिलकर आईपीएल में गुजरात के लिए 968 रन बनाए। पांड्या 487 रन बनाकर IPL के चौथे और मिलर 481 रन बनाकर IPL के छठे टॉप रन स्कोरर थे। ऐसे प्रदर्शन के बाद दोनों एक दूसरे के विकेट की कीमत अच्छी तरह जान गए होंगे। इस सीरीज में उनके निशाने पर मिलर का विकेट होगा।
केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक –
राहुल ने आईपीएल में लखनऊ के लिए 51.33 की औसत से 616 रन और डिकॉक ने 36.29 की औसत से 508 रन बनाए। राहुल IPL में टॉप रन स्कोरर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर तो डिकॉक तीसरे नंबर पर रहे। अब यही दोनों बल्लेबाज इस सीरीज में अपनी टीमों के मुख्य खिलाड़ियों की भूमिका में होंगे।
एडेन मार्करम और उमरान मलिक –
एडेन मार्करम और उमरान मलिक दोनों ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया। मार्करम ने जहां 48.63 की औसत से 381 रन बनाए तो उमरान ने 14 मैच में 22 विकेट लिए। उन्होंने अपने हर मुकाबले में मैच की सबसे तेज गेंद फेंकी। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा कह चुके हैं कि उमरान जैसे तेज गेंदबाजों को उनके देश के बल्लेबाज रोजाना खेलते हैं, लेकिन देखने वाली बात होगी की क्या उमरान की तेजी आईपीएल की तरह यहां भी फर्क डालेगी या नहीं।
Advertisement
Next Article