Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्रिकेट के ये सात शानदार रिकार्ड्स जिन्हें दुनिया का कोई भी बल्लेबाज या गेंदबाज नहीं तोड़ पाएगा

NULL

12:50 PM Feb 19, 2018 IST | Desk Team

NULL

जब भी क्रिकेट के मैदान पर कोई भी मैच खेला जाता है तो कोई न कोई रिकॉर्ड बन ही जाते हैं। इन दिनों भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच में वनडे सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज में छह मैचों की सीरीज है जिसमें भारत 4-1 से आगे हैं।

Advertisement

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा जैसे महानस खिलाडिय़ों में अपने नाम कई रिकॉड्र्र्स अपने नाम पर दर्ज करा चुके हैं। तो वहीं दूसरी तरफ एबी डिविलियर्स, डीन एल्गर, कगिसो रबाड़ा और नवोदित लुंगी एनगिडी ने भी अपने नाम पर रिकॉर्ड बुक करा रखे हैं।

लेकिन क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसे भी रिकॉड्र्स बने हैं जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया और शायद ही आगे भी कोई इन रिकॉर्डस को तोड़ पाएगा। आज हम उन्हीं रिकॉड्र्स के बारे में आपको बताएंगे। चलिए जानते हैं कि कौन से हैं वो रिकॉड्र्स।

100 अंतरराष्ट्रीय शतक का रिकॉर्ड

क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में सेंचुरी लगाना हर बल्लेबाज़ का सपना होता है। ऐसे में अगर कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगा दें, तो उसे क्रिकेट का भगवान ही कहा जा सकता है। सचिन तेंदुलकर ये कारनामा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। दूसरा कोई उनके आस-पास भी नहीं है। ऐसे में इस रिकॉर्ड का टूटना लगभग असंभव माना जाता है। हालांकि विराट कोहली इसकी तरफ तेज़ी से बढ़ रहे हैं।

वनडे मैच में 264 रन की पारी

यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा के नाम है। सचिन, सहवाग, गुप्टिल, गेल जैसे दिग्गज भी वनडे में डबल सेंचुरी लगा चुके हैं, लेकिन जो काम रोहित शर्मा ने किया है वह कोई नहीं कर सका। रोहित के नाम वनडे में तीन डबल सेंचुरी दर्ज हैं। इनमें 264 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ है और इसे पार करना फिलहाल मुश्किल दिख रहा है।

वनडे में 31 गेंदों पर शतक

पाकिस्तान के शाहिद अफ़रीदी ने जब 37 गेंदों पर शतक ठोक दिया था तो यह वनडे इतिहास का सबसे तेज़ शतक था। कई साल तक इसे कोई नहीं तोड़ सका। लेकिन अब यह बीते कल की बात है और इसके बाद तो रोहित शर्मा समेत 4 खिलाड़ी ये कारनाम कर चुके हैं। लेकिन 31 गेंदों में शतक का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ए बी डिविलियर्स के नाम है। जिसे तोड़ना फिलहाल असंभव दिख रहा है।

टी-20 मैच में 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी

टी-20 तो वैसे भी बल्लेबाज़ों का खेल माना जाता है। एक से एक दिग्गज इसमें कई रिकॉर्ड बना चुके हैं, लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है जिसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है। यह है 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी का। भारत के युवराज के सिंह के नाम है यह रिकॉर्ड जिसमें उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के भी उड़ाए थे।

4 विकेट 4 लगातार गेंदों पर लेने का रिकॉर्ड

क्रिकेट में हैट्रिक लेना हर गेंदबाज़ का सपना होता है। कई गेंदबाज़ तो इसे दो या तीन बार भी कर चुके हैं। लेकिन लगातार चार गेंदों पर 4 विकेट लेने के लिए एक अलग की स्तर की जरूरत होती है। ये रिकॉर्ड श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम है।

टेस्ट में 20 में से 19 विकेट

यह रिकॉर्ड तो ऐसा है जिसे कभी भी तोड़ना मुमकिन नहीं दिख रहा है। यह रिकॉर्ड आज से 62 साल पहले बना था। इंग्लैंड के जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैनचेस्टर टेस्ट की दोनों पारियों में 19 विकेट ले लिए थे। ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए गेंदबाज़ को दोनों पारियों में 10-10 विकेट लेने होंगे। लेकर के बाद सिर्फ अनिल कुंबले ही एक पारी में सभी 10 विकेट ले पाए हैं।

टेस्ट में 400 रन की पारी

टेस्ट मैच में शतक लगाना अपने आप में बड़ी बात होती है। जब ये आंकड़ा डबल या ट्रिपल सेंचुरी पर पहुंचता है, तो बल्लेबाज़ को बेहद ख़ास बना देता है। इसका अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते हैं कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 4 बल्लेबाज़ दो-दो बार ट्रिपल सेंचुरी लगा पाए हैं। ऐसे में कोई बल्लेबाज़ नाबाद 400 रन बना दें, तो उसे जीनियस ही कहा जा सकता है। ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के ब्रायन लारा के नाम है जिन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ यह ऐतिहासिक पारी खेली थी।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Advertisement
Next Article