For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाकुंभ को लेकर पटना से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, चेक कर लें टाइमिंग

पटना से प्रयागराज के लिए महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें शुरू

02:00 AM Dec 21, 2024 IST | Aastha Paswan

पटना से प्रयागराज के लिए महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें शुरू

महाकुंभ को लेकर पटना से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें  चेक कर लें टाइमिंग

महाकुंभ 2025 की तैयारी जोरो शोरो पर है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने इस कुंभ के लिए कई नई चीजों का इंतेजाम किया है। वहीं अब कुंभ में शामिल होने के लिए श्रद्धालु लिए एक बड़ी सौगात दी है। बता दें कुंभ के स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु बिहार के कोने कोने से प्रयागराज पहुंचेंगे। ऐसे में उनकी सुविधा के लिए रेलवे ने भी कमर कस ली है। रेलवे द्वारा महाकुम्भ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना, वलसाड़, दानापुरसे कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है।

महाकुंभ के लिए पटना से चलेंगी स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ 2025 को शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। जिसमें श्रद्धालु ओं के लिए कई व्यवस्थाओं का इंतेजाम किया जा रहा है। बता, हिंदू धर्म में कुंभ का बहुत बड़ा महत्व होता है। ऐसा माना जाता है कुंभ के दौरान स्नान मात्र से सारे पाप धूल जाते हैं। इस बार महाकुंभ का मेला उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में लगने जा रहा है। अब कुंभ के स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु बिहार के कोने कोने से प्रयागराज पहुंचेंगे। ऐसे में उनकी सुविधा के लिए रेलवे ने भी पूरा तैयारी कर ली है।

कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

आपकी जानकारी के लिए बता दें, रेलवे ने महाकुम्भ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय लिया है। राजधानी पटना के अलग अलग स्टेशनों से भी प्रयागराज के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हुई है।

पटना-प्रयागराज जं. कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

अब हम आपको लबताएंगे कि पटना से प्रयागराज जं. का स्कैड्यूल क्या रहेगा। गाड़ी संख्या-03219 पटना-प्रयागराज जं. कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी को किया जाएगा। वापसी, गाड़ी संख्या- 03220 प्रयागराज जं.-पटना कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×