For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

50-60 करोड़ फीस लेने वाले इन साउथ सुपरस्टार्स का नहीं चला बॉलीवुड में जलवा, देखिए लिस्ट

एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों के चलते अब साउथ के कलाकार भी देशभर में काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। मगर, साउथ की फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले साउथ के मशहूर अभिनेता बॉलीवुड फिल्मों में अपना जादू नहीं चला पाए।

04:32 PM Sep 04, 2022 IST | Desk Team

एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों के चलते अब साउथ के कलाकार भी देशभर में काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। मगर, साउथ की फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले साउथ के मशहूर अभिनेता बॉलीवुड फिल्मों में अपना जादू नहीं चला पाए।

50 60 करोड़ फीस लेने वाले इन साउथ सुपरस्टार्स का नहीं चला बॉलीवुड में जलवा  देखिए लिस्ट

देश और दुनिया में
इस वक्त साउथ फिल्मों और कलाकारों का हल्लाबोल है। बीते काफी वक्त से साउथ फिल्मों
को लेकर दर्शकों को क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड एक्टर्स से ज्यादा अब दर्शक
साउथ एक्टर्स को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब रहते हैं। एक के बाद एक
सुपरहिट फिल्मों के चलते अब साउथ के
कलाकार भी देशभर में काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। मगर, साउथ की फिल्मों के जरिए
लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले साउथ के मशहूर अभिनेता बॉलीवुड फिल्मों
में अपना जादू नहीं चला पाए। आइए जानते हैं साउथ के ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में-

प्रभास

Prabhas on Radhe Shyam's failure: 'Maybe we missed something in script' -  Hindustan Times

साउथ के फेमस
निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 से देशभर में अपनी अलग पहचान
बनाने वाले सुपरस्टार प्रभास ने फिल्म साहो से बॉलीवुड डेब्यू किया था। मगर यह
फिल्म लोगों को कुछ खास रास नहीं आई। इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट एक्ट्रेस
श्रद्धा कपूर नजर आई थी।

राम चरण

Ram Charan Set to Collaborate With 'Rangasthalam' Director Sukumar Once  Again

फिल्म आरआरआर से
दुनियाभर में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले साउथ स्टार राम चरण का बॉलीवुड
डेब्यू भी लोगों को कुछ खास रास नहीं आया। अभिनेता साल 2013 में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म जंजीर से
अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि, इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया
था।

सूर्या

Suriya Sivakumar HD Wallpapers | Latest Suriya Sivakumar Wallpapers HD Free  Download (1080p to 2K) - FilmiBeat

साउथ की सुपरहिट
फिल्म सोरारई पोट्रुके लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवार्ड
जीतने वाले एक्टर सूर्या भी हिंदी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं मशहूर
डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म रक्त चरित्र 2 से सूर्या ने बॉलीवुड में कदम
रखा था। इस फिल्म को ना ही लोगों ने पसंद किया और ना ही समीक्षकों ने इसकी सराहना
की।

विक्रम

Did you know Vikram was supposed to play the lead role in Bombay? | Tamil  Movie News - Times of India

साउथ स्टार विक्रम को लेकर साउथ में अलग ही क्रेज देखने के मिलता है। विक्रम
को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं। साउथ में फैंस के बीच
मशहूर विक्रम भी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। ऐश्वर्या राय और अभिषेक
बच्चन स्टारर फिल्म रावण और फिल्म डेविड में विक्रम नजर आ चुके हैं, लेकिन यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं थी।

किच्चा सुदीप

Kiccha Sudeep shows journalist how to correctly pronounce 'Kannada' -  Hindustan Times

साउथ में कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप के नाम
का सिक्का चलता है उनके साथ फिल्म करने के लिए एक्टर्स से लेकर निर्देशक और अभिनेत्रियां
सभी उत्साहित रहती हैं। मगर किच्चा सुदीप ये जलवा हिंदी फिल्मों में बरकरार नहीं
रख पाए। किच्चा सुदीप ने न, रक्त चरित्र 2 दबंग 3 जैसी बॉलीवुड फिल्मों में
अभिनय किया है लेकिन ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×