W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

डे पार्टी में व्‍हाइट साड़ी को स्‍टाइल करने के ये स्‍टाइल टिप्‍स आपके लिए होंगे बहुत मददगार

07:32 AM Jan 07, 2025 IST | Anjali Dahiya
डे पार्टी में व्‍हाइट साड़ी को स्‍टाइल करने के ये स्‍टाइल टिप्‍स आपके लिए होंगे बहुत मददगार
Advertisement

अगर आप हल्का और एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो प्रिंटेड शिफॉन साड़ी एक शानदार विकल्प है, इस तरह की साड़ी पहनने में हल्की होती है और बहुत आरामदायक लगती है

आलिया भट्ट का यह साड़ी लुक बेहद प्यारा और आकर्षक है, आप इसे मैचिंग या कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं

इसे स्टाइल करते समय हल्के मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी का चयन करें

रफल और प्री-ड्रेप साड़ियां आजकल काफी ट्रेंड में हैं, ये साड़ियां पहनने में आसान और स्टाइलिश होती हैं

शरवरी वाघ की इस तस्वीर में उन्होंने प्री-ड्रेप व्‍हाइट साड़ी को बेहद आकर्षक तरीके से स्टाइल किया है

आप इसे बेल्ट, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और स्टाइलिश हील्स के साथ पेयर कर सकती हैं, यह लुक दिन की पार्टी के लिए परफेक्ट है

सिल्क साड़ी हमेशा से भारतीय परिधानों का एक अभिन्न हिस्सा रही है, सफेद सिल्क साड़ी खासतौर पर उन महिलाओं के लिए शानदार विकल्प है जो स्लिम-ट्रिम नहीं हैं

कृति सेनन ने इस तरह की साड़ी को खूबसूरती से कैरी किया है, इसे स्टाइल करने के लिए आप एक हैवी नेकपीस और स्टेटमेंट रिंग्स का चयन कर सकती हैं

ऑर्गेंजा साड़ियां आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इनमें आपको ढेरों वेराइटी और डिजाइन मिल जाएंगे, सफेद ऑर्गेंजा साड़ी को अलग-अलग ब्लाउज डिजाइनों के साथ पेयर किया जा सकता है

आप इसे मिरर वर्क, लेस ब्लाउज या फिर प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं, ऑर्गेंजा साड़ी को स्टाइल करने के लिए बालों को खुला रखें और एक एलिगेंट क्लच कैरी करें

अगर आप हैवी लुक चाहती हैं, तो चिकनकारी या कश्मीरी एंब्रॉयडरी वाली सफेद साड़ी एक शानदार विकल्प हो सकती है

आजकल की जनरेशन को हैवी एंब्रॉयडरी कम पसंद आती है, लेकिन इसे मॉडर्न टच देकर आप इसे स्टाइलिश बना सकती हैं

उदाहरण के लिए, आप इसे लॉन्ग केप, लॉन्ग कोट या दुपट्टे के साथ पेयर कर सकती हैं, यह लुक आपको क्लासी और ट्रेंडी दिखाएगा

Keerthy Suresh: थाईलैंड में कीर्ति सुरेश ने पति एंटनी संग एंजॉय किया हनीमून, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×