बरगद के पत्ते से ये खास उपाय करने से आपकी सोई हुई किस्मत चमक जाएगी
भगवान हुनमान और शनिदेव की पूजा करने का दिन शनिवार माना गया है। मान्यता है कि शनिदेव और हनुमान जी की कृपा जिस पर भी इस दिन पड़ जाती है उसके सारे दुख दूर
12:17 PM Mar 15, 2020 IST | Desk Team
भगवान हुनमान और शनिदेव की पूजा करने का दिन शनिवार माना गया है। मान्यता है कि शनिदेव और हनुमान जी की कृपा जिस पर भी इस दिन पड़ जाती है उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं और मनचाही मुरादें पूर्ण हो जाती हैं।
कुछ खास उपाए दोनों को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन बताए गए हैं। ऐसा कहा जाता है कि अपनी किस्मत को इन उपायों को ध्यान में रखकर चमका सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि अपनी किस्मत कौन से उपाए शनिवार के दिन करके चमका सकते हैं।
अगर आपके जीवन में कई बाधाएं आ रही है तो उनके लिए काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को दाने शनिवार को देने से दूर हो जाती हैं। इसके अलावा किसी जरुरतमंद को तेल से बने खाने की चीजें देने से जीवन में आ रही सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
लाल रेशमी सूत अपनी लंबाई के बराबर शनिवार को शाम के समय नाप लें। उसके बाद बरगद के पेड़ से एक पत्ता तोड़कर उसे गंगा जल या साफ पानी से धोकर उस लाल रेशमी सूत में लपेट कर बहते पानी में प्रवाहित कर दें। यह उपाए करने से आपके जीवन की सारी बाधाएं दूर होंगी।
ऊं ह्वीं को रक्त चंदन से अनार की कलम से भोजपत्र पर शनिवार के दिन लिखकर उसके हर रोज पूजा करें। ऐसे करने से शनिदेव और हनुमान जी दोनों प्रसन्न हो जाएंगे। यह उपाए करने से अपार विद्या, बुद्धि की प्राप्ति हो जाती है।
Advertisement
Advertisement