शोहरत में किसी से भी कम नहीं हैं टीवी की ये अभिनेत्रियां, यहां देखें फोटोज
04:43 PM Jan 11, 2024 IST | Anjali Dahiya
Advertisement
एक वो भी समय था जब बड़े पर्दे के कलाकार छोटे पर्दे से थोड़ी दूरी बनाकर रखते हैं थे तो वहीं छोटे पर्दें के कलाकारों का सपना होता था सिल्वर स्क्रीन तक पहुंचने का. लेकिन आज बड़े और छोटे पर्दे के बीत ये दूरी सिमटती जा रही है. अब टेलीविज़न के कलाकारों को भी वो पहचान और शोहरत मिलने लगी है जिसके वो हकदार हैं..

Advertisement

Join Channel