+

रमजान के मौके पर उमराह के लिए निकले ये दो जिगरी दोस्त, Asim Riaz संग Aly Goni ने मक्का के लिए भरी उड़ान

बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट रह चुके एक्टर असीम रियाज को रमजान के महीने में उमराह के लिए जाते हुए देखा गया, इस दौरान असीम के साथ उनके दोस्त और टीवी एक्टर अली गोनी भी मौजूद रहे जिसमे उन्होंने सफ़ेद कपडे पहने हुए फोटो शेयर की।
रमजान के मौके पर उमराह के लिए निकले ये दो जिगरी दोस्त, Asim Riaz संग Aly Goni ने मक्का के लिए भरी उड़ान
बिग बॉस के घर के सदस्य रह चुके असीम रियाज (Asim Riaz) और अली गोनी (Aly Goni) एक दूसरे के काफी जिगरी दोस्त हैं। आए दिन किसी न किसी वजह से असीम चर्चा का विषय बनते हुए देखा जाता हैं। ऐसे में जब रमजान के महीने में असीम सउदी अरब के मक्का मदीना में उमराह करने पहुंचे हैं तो फिर एक बार उनका मक्का की उड़ान भरना खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं। इस दौरान असीम के साथ उनके अजीज दोस्त और टीवी के फेमस एक्टर अली गोनी भी मौजूद रहे। 
अली गोनी संग उमराह करने पहुंचे असीम
शुक्रवार को असीम रियाज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया जिसके बाद से ही इनके फैंस ने उनसे सवाल जवाब करने शुरू कर दिए। दरहसल इस फोटो में जैसा कि आप देख ही सकते हैं कि असीम रियाज और अली गोनी एयरप्लेन में बैठे हुए हैं। इस दौरान ये दोनों ही कलाकार उमराह की वेशभूषा यानी सफेद कपड़ों में नजर आ रहे हैं। 
इस फोटो के साथ ही असीम रियाज ने अपने फैंस को रमजान का पाक महीने की शुभकामनाएं भी दी हैं। जिसे शेयर करते हुए कैप्शन में असीम ने लिखा है कि- रमजान मुबारक हो, अल्लाह हू अकबर. इसके बाद अब सउदी अरब के पवित्र स्थल मक्का मदीना से असीम रियाज और अली गोनी की उमराह परफॉर्म करने की तस्वीरों का भी उनके फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनके इस नेक यात्रा की शुभकामनाये दे रहे हैं। 

बिग बॉस के घर से असीम को मिली खास पहचान
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का फेमस रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से असीम रियाज ने अपनी एक खास पहचान बनाई है। उस सीजन में दिवंगत टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को असीम की ओर फाइनल तक कड़ी टक्कर मिली थी। इस दौरान शो से असीम को काफी पसंद किया गया था। हालांकि बिग बॉस 13 फिनाले में असीम रियाज (Asim Riaz) को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन शो से उन्होंने जो फैन फॉलोविंग पाई उससे उनको बेहद फायदा मिला। जिसके चलते उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी पाए। 
इसके बाद से ही असीम रियाज हर किसी के फेवरेट बन गए हैं और आए दिन उनको लाइमलाइट का हिस्सा बनते हुए देखा जाता हैं। तो वहीं पंजाब फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा हिमांशी खुराना के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी असीम लगातार सुर्खियां बटोरते रहते हैं हालाँकि अब दोनों एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। तो वही अली गोनी टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन संग रिलेशनशिप में हैं। 
facebook twitter instagram