Donald Trump की तरक्की में है इन महिलाओं भूमिका
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की सफलता के पीछे है इन महिलाओं का हाथ
10:29 AM Nov 08, 2024 IST | Ayush Mishra
सूसी विल्स को व्हाइट हाउस यानी अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय और आवास की ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ नियुक्त किया है
उषा वेंस ट्रंप के उपराष्ट्रपति JD Vance की पत्नी हैं। वो वकील और भारतीय प्रवासियों की हिंदू बेटी हैं
लिंडा मैकमोहन को अगस्त में हॉवर्ड लुटनिक के साथ ट्रंप की संक्रमण टीम का सह अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
काई मैडिसन ने सोशल मीडिया पर अपने दादा राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ की
मेलानिया ट्रंप ने ट्रंप को एक उदार और देखभाल करने वाला व्यक्ति बताया
लारा ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप की बहु है और उन्होंने चुनाव में अपने ससुर की मदद की
डोनाल्ड ट्रंप की इस जीत में इन महिलाओं का खास योगदान रहा
Advertisement
Advertisement