W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शाहरुख खान के घर मन्नत में लगी डायमंड की नेमप्लेट का सच आया सामने, गौरी खान ने खुद किया खुलासा

शाहरुख खान का बंगला मन्नत पिछले काफी दिनों से चर्चा में है। हाल ही में इस बंगले की नेमप्लेट में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। गौरी खान ने अपनी नई नेमप्लेट के साथ अपनी तस्वीर साझा की हैं। इस नई नेमप्लेट को खुद गौरी ने डिजाइन किया है।

05:37 PM Nov 22, 2022 IST | Desk Team

शाहरुख खान का बंगला मन्नत पिछले काफी दिनों से चर्चा में है। हाल ही में इस बंगले की नेमप्लेट में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। गौरी खान ने अपनी नई नेमप्लेट के साथ अपनी तस्वीर साझा की हैं। इस नई नेमप्लेट को खुद गौरी ने डिजाइन किया है।

शाहरुख खान के घर मन्नत में लगी डायमंड की नेमप्लेट का सच आया सामने  गौरी खान ने खुद किया खुलासा
Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार
शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। एक्टर पूरे चार
साल बाद फिल्म पठान से अपना कमबैक करने जा रहे हैं। इस फिल्म में किंग खान का
एक्शन अवतार फैंस को देखने को मिलने वाला है जिसे लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड
है। इसी बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के बंगले मन्नत के मैन गेट की तस्वीरें
वायरल हो रही है जिसमें कुछ बदलाव किए गए है।

दरअसल, हाल में मन्नत के बाहर हाल ही में डायमंड स्टडेड
नेमप्लेट और एक नया एंट्रेंस बनाया गया है। जहां फैंस अपनी फोटो क्लिक करनी शुरू
कर दी है। डायमंड स्टडेड नेमप्लेट की तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आने के बाद किंग
खान अचानक से सुर्खियों में आ गए थे। ऐसे में  अब इंटीरियर
डिजाइनर और एक्टर की वाइफ गौरी खान ने हीरे की नेमप्लेट को लेकर भी खुलासा किया
है।

Flashback Friday: When Gauri Khan REVEALED why she wanted to leave Shah  Rukh Khan | PINKVILLA

गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई नेमप्लेट के साथ अपनी तस्वीर साझा की हैं। इस
नई नेमप्लेट को खुद गौरी ने डिजाइन किया है। फोटो में गौरी ब्लू जींस, व्हाइट  क्राप टॉप और ब्लैक ब्लैजर पहन रखा है साथ ही
उन्होंने ब्लैक कलर के सनग्लासेस भी लगाए हुए है। अपने इस लुक में इंटीरियर
डिजाइनर काफी स्टाइलिश लग रही हैं।

फोटो शेयर करते हुए किंग खान की वाइफ ने कैप्शन में लिखा, आपके घर का मेन डोर, आपके परिवार और दोस्तों का एंट्री पॉइंट होता है… नेम प्लेट पॉजिटिव एनर्जी
को अट्रैक्ट करती है.. ऐसे में हमने ग्लास क्रिस्टल्स के साथ एक ट्रांसपेरेंट
मटेरियल चुना, जिससे एक पॉजिटिव, मूड बेहतर करने वाली और शांत वाइब आती है।

बता दें कि गौरी खान की इस पोस्ट के बाद यह साफ हो गया है कि मन्नत की नेम
प्लेट में कोई डायमंड नहीं लगा है। ना सिर्फ नेमप्लेट बल्कि किंग खान के बंगले
मन्नत के हर एक कोने को उनकी वाइफ गौरी ने खुद अपने हाथों से सजाया है। बीते साल
गौरी ने मन्नत को रेनोवट भी किया था। गौरी एक जानी मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×